Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

मिस्बाह उल हक़ की बड़ी भविष्यवाणी, इस भारतीय खिलाड़ी को बताया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’

मिस्बाह उल हक़ की बड़ी भविष्यवाणी, इस भारतीय खिलाड़ी को बताया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 'मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट' 1

विराट कोहली (Virat Kohli): 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इस बार एक बार फिर टीम इंडिया की बल्लेबाजी का भार विराट कोहली (Virat Kohli) उठाते दिख सकते हैं। क्योंकि, कोहली अभी काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलना है।

जबकि 9 जून को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला खेला जाना है। वहीं, इस मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान टीम खौफ में हैं। क्योंकि, आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन पाक टीम के खिलाफ शानदार रहता है। जबकि टीम के पूर्व खिलाड़ी मिसबाह उल हक ने भी पाकिस्तान टीम को चेताया है।

Virat Kohli हैं सबसे बड़े मैच विनर – मिसबाह

मिस्बाह उल हक़
मिस्बाह उल हक़

पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मिसबाह उल हक ने भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर बात करते हुए कहा कि, ” विराट कोहली एक बड़ा फैक्टर बनने जा रहे हैं। उन्होंने कई बार पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाया है। उनका मानसिक रूप से पाकिस्तान पर दबदबा है। वह बड़े मौकों से प्रेरणा लेते हैं। दबाव नहीं।

उन्होंने आगे कहा कि, “विराट कोहली का प्रभाव निश्चित रूप से होगा। वह एक शीर्ष स्तरीय क्रिकेटर है। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो आपको मैच जिता सकते हैं। स्ट्राइक रेट मायने नहीं रखता। अच्छे खिलाड़ी इन आलोचनाओं से प्रेरणा लेते हैं।” मिसबाह के इस बयान से मालूम पड़ता है कि, टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली से पूरी पाकिस्तान टीम खौफ में दिखेगी।

मिसबाह ने की टीम इंडिया के गेंदबाजी लाइनअप की तारीफ

मिसबाह उल हक ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के गेंदबाजी लाइनअप पर बात करते हुए कहते हैं कि, “जब विश्व कप में भारत से खेलने की बात आती है तो आप इसे पाकिस्तान का दुर्भाग्य या मानसिक अवरोध कहते हैं। पाकिस्तान को बहुत कुछ करने की आवश्यकता होगी क्योंकि यह एक मजबूत गेंदबाजी क्रम और दो अच्छे स्पिनरों के साथ एक बहुत ही कुशल भारतीय टीम है। भारत के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या जैसे स्तरीय तेज गेंदबाज हैं। भारतीय क्रिकेट टीम का स्तर कई गुना बढ़ गई है। मानसिक रवैया बहुत मायने रखता है।”

टीम इंडिया का रहा है दबदबा

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का दबदबा हमेशा से ही रहा है। क्योंकि, अबतक दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 5 बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। जबकि पाकिस्तान टीम को मात्र 1 मैच में ही जीत मिली है। बता दें कि, एक मुकाबला टाई रहा था। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी भारत ने पाकिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में हराया था।

Also Read: 3 चीजें जोकि WWE SmackDown में होने वाले कोडी रोड्स और लोगन पॉल के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में देखने को मिल सकती हैं

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!