Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अगर IPL में 1000 रन भी बना लेंगे ईशान किशन, तो भी नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह, कर बैठे हैं ये बड़ा गुनाह

Even if Ishan Kishan scores 1000 runs in IPL, he will not get a place in Team India, he has committed a big crime.

Ishan Kishan: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जिसमें कई खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर सकते हैं। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का आईपीएल में लाख गुना अच्छा प्रदर्शन करके भी वापसी कर पाना उतना आसान नहीं है। आइए जानते हैं कि आखिर ईशान किशन (Ishan Kishan) किस वजह से टीम में वापसी नहीं कर सकेंगे।

आईपीएल 2024 में धमाल मचाते दिखाई देंगे Ishan Kishan!

Even if Ishan Kishan scores 1000 runs in IPL, he will not get a place in Team India, he has committed a big crime.

दरअसल, आईपीएल 2024 का आगाज आज से होने जा रहा है, जिसके पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) खेलते दिखाई देंगी। यह मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं ईशान किशन (Ishan Kishan) अपना पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के साथ खेलते दिखाई देंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस सीजन ईशान का जलवा देखने मिल सकता है। मगर आईपीएल में लाख गुना अच्छा करने के बाद भी उनका टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल है।

ईशान किशन की नहीं हो सकेगी टीम इंडिया में वापसी

बता दें कि ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बीते साल नवंबर के महीने में अपना अंतिम इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। उसके बाद से ही वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अब शायद ही उनकी कभी वापसी हो सकेगी। ईशान ने बीते साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी की थी। उनका टीम में वापसी नहीं कर पाने का कारण उनके और बीसीसीआई (BCCI) के बीत चल रहे मतभेद हैं।

इस वजह से नहीं हो सकेगी टीम में वापसी

मालूम हो कि ईशान किशन (Ishan Kishan) को बीते साल दिसंबर के महीने में साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था। लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई थी। इस दौरान उन्होंने टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले टीम से अपना वापस ले लिया था। इसको लेकर उन्होंने मानसिक तनाव की बात कही थी। मगर उसके बाद वह पार्टी करते दिखाई दिए थे।

साथ ही बोर्ड ने उन्हें कई बार रणजी खेलने को भी कहा था मगर उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला था। इतना ही नहीं कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई ने उन्हें हालिया इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के समय टीम का हिस्सा बनने के लिए कहा था। मगर तब भी उन्होंने साफ इंकार कर दिया था। इसके बाद से ही बोर्ड उनसे नाखुश है। ऐसे में अब शायद ही वह कभी टीम में वापसी कर सकेंगे। अगर ऐसा होता है तो यह उन्हें लिए काफी बड़ा झटका होगा। चूंकि अभी उनकी उम्र मात्र 25 साल ही है।

ईशान किशन का क्रिकेट करियर

25 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 27 वनडे मैचों की 24 पारियों में 42.40 की औसत और 102.19 के स्ट्राइक रेट से 933 रन बनाए हैं, जिसमें 1 दोहरा शतक और 7 अर्धशतक शामिल है। वहीं 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके बल्ले से 124.37 के स्ट्राइक रेट के साथ 796 रन निकले हैं। ईशान ने 2 टेस्ट की 3 पारियों में 78.00 की औसत से 78 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में चोट के चलते बाहर हुए 15 स्टार खिलाड़ी, 6 दिग्गज भारतीय का नाम भी शामिल

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!