चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) फाइनल (Champions Trophy Final) में किस टीम से भिड़ेंगी इसका फैसला आज हो जाएगा। 4 मार्च को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका या न्यूजीलैंड से फाइनल (Champions Trophy Final) में भिड़ेगी। फाइनल मुकाबला दुबई इंरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन मौसम को देखते हुए ये अनुमान जताया जा रहा है कि 9 मार्च को बारिश हो सकती है। लेकिन फैंस इस मैच को रद्द होता नहीं देखना चाहते हैं।
आईसीसी के इस नियम के जरिए करवाया जाएगा मैच
9 मार्च को होने वाले फाइनल (Champions Trophy Final) मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) फाइनल में टीम इंडिया की न्यूजीलैंड या दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। इस बीच फैंस के लिए एक गुड न्यूड आई है। अगर फाइनल (Champions Trophy Final) मुकाबले के दौरान बारिश होती है तो भी मैच रद्द नहीं होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल में बारिश होने पर भी मैच रद्द नहीं होगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इसके लिए एक खास नियम बनाया है। आईसीसी के नियम के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है।
क्या कहता है ICC का नियम
बता दें कि 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) का फाइनल (Champions Trophy Final)मुकाबला खेला जाएगा। अगर बारिश के कारण मैच अपने निर्धारित दिन पर नहीं हो पाता है, तो इसे रिजर्व डे पर पूरा किया जाएगा।
मैच को उसी जगह से शुरू किया जाएगा जहां इसे रोका गया था। अगर रिजर्व डे पर भी बारिश होती है, तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा और ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच साझा की जाएगी।
बारिश के कारण मैच रद्द होने की स्थिति में क्या होगा?
अगर चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) में बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है, तो ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच साझा की जाएगी। इसका मतलब है कि दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा।
बता दें कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियो को सेमीफाइनल मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बना ली है। आज यानी 5 मार्च को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। ऐसे में जो टीम आज जीतेगी वो फाइनल में बारत से भिड़ती दिखेगी।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान! ईशान-जायसवाल-बुमराह की एंट्री