ex-sri-lankan-captain-accuses-bcci-secretary-jay-shah-for-interfering-in-sri-lankan-cricket-board

Jay Shah: कल यानी 12 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 की लीग स्टेज समाप्त हुई है। भारत और नीदरलैंड के बीच लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला गया। जिसे भारत ने 160 रनों से अपने नाम कर लिया। वर्ल्ड कप में अगर बाकी टीमों के प्रदर्शन की बात की जाए तो पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका यह टीमें है जिन्होंने काफी खराब प्रदर्शन किया।

इंग्लैंड ने सिर्फ 3 ही मुकाबले जीते तो वहीं पाकिस्तान के हिस्से में भी सिर्फ 4 जीत आई। श्रीलंका की बात की जाए तो श्रीलंका 2 ही मुकाबला जीत पाई और 2025 में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गई।  इसी बीच श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा ने एक विवादित बयान दे दिया है बीसीसीआई के सेक्रेटरी को लेकर क्या कहा है अर्जुन राणातुंगा ने आइए जानते।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड चलाते हैं Jay Shah!

'सब उसकी वजह से हुआ...', पूर्व खिलाड़ी ने जय शाह पर लगाया गंदा इल्जाम, बता दिया श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की बर्बादी का कारण 1

श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 एक बुरे सपने से काम नहीं रहा है।  टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में दो मुकाबलों में ही जीत हासिल की और अंक तालिका में 9वें स्थान पर खत्म किया है। एक ओर जहां श्रीलंका का इतना खराब प्रदर्शन रहा तो वहीं दूसरी ओर अब उनके ही पूर्व दिग्गज कप्तान ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह पर एक संगीन आरोप लगाया है। 1996 में श्रीलंका को वर्ल्ड कप जीतने वाले श्रीलंकाई कप्तान अर्जुन राणातुंगा ने कहा है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) चलाते हैं।

अखबार डेली मिरर से बात करते हुए श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा ने कहा जैसा के श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अधिकारियों के साथ रिश्तों के चलते ही वह श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को नियंत्रित कर रहे हैं और उन्हीं के कारण श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड बर्बाद हो रहा है जैसा इतनी पावरफुल इसलिए हो गए हैं क्योंकि उनके पिता भारत के गृहमंत्री हैं।

ICC ने बैन किया है श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ही ICC ने आपातकालीन बैठक बुलाकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को तत्काल प्रभाव से सस्पेन्ड कर दिया है। आईसीसी ने पाया कि श्रीलंका क्रिकेट बॉर्ड में जरूरत से ज्यादा सरकारी दखल है जो कि आईसीसी के नियम और कानूनों के विरुद्ध है। इसी बात को लेके आईसीसी ने श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड पर कारवाई की है।

Also Read: वर्ल्ड कप से शर्मनाक तरीके से बाहर हुई इंग्लैंड की टीम, तो बोर्ड ने गुस्से में आकर 9 खिलाड़ियों को टीम से निकाला

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.