IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम एलिमिनेटर तक का सफर तय कर पाई थी। जिसके चलते टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना एक और सीजन टूट गया। आरसीबी टीम ने ग्रुप के आखिरी 6 मैचों में शानदार प्रदर्शन की थी। जिसके चलते टीम प्लेऑफ में जगह बना पाई थी।
हालांकि, इसके बाद टीम को प्लेऑफ में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जबकि अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पहले आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बड़ा कदम उठाया है और उन्होंने धोनी की टीम सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं।
IPL 2025 से पहले RCB को झटका!
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम को आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, आरसीबी टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस अब सुपर किंग्स टीम के कप्तान बन गए हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं अमेरिका में खेले जा रहे मेजर लीग क्रिकेट 2024 (MLC 2024) की।
जिसमें फाफ डु प्लेसिस टेक्सस सुपर किंग्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। बता दें कि, टेक्सस सुपर किंग्स भी आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स मालिक की ही टीम है। जिसके चलते कुछ फैंस इस टीम को धोनी की टीम भी मानते हैं। प्लेसिस आरसीबी टीम छोड़ अब एमएलसी 2024 में सुपर किंग्स टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं।
शानदार फॉर्म में चल रही है टीम
बात करें अगर, फाफ डु प्लेसिस की टेक्सस सुपर किंग्स टीम के प्रदर्शन की तो अभी टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। जिसके चलते टीम इस सीजन प्लेऑफ में जगह बना सकती है। टेक्सस सुपर किंग्स अभी पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर है।
टेक्सस सुपर किंग्स ने अबतक इस सीजन 5 मैच खेलें हैं। जिसमें टीम को 2 मैचों में जीत मिली है। जबकि 2 मैच बारिश के चलते रद्द हो गया है। सुपर किंग्स अभी 5 मैचों में 2 जीत के साथ 6 पॉइंट्स पर है। पहले स्थान पर अभी वाशिंगटन फ्रीडम की टीम है।
जमकर गरज रहा है प्लेसिस
एमएलसी 2024 में टेक्सस सुपर किंग्स (TSK) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते इस सीजन अभी रन बनाने के मामले में प्लेसिस पहले स्थान पर चल रहे हैं। डु प्लेसिस अभी 4 मैचों की 4 पारियों में 52.25 की औसत और 164 की स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए हैं। प्लेसिस अबतक 1 शतक और 1 अर्धशतक जड़े हैं। जबकि उन्होंने अबतक 19 चौके और 13 छक्के भी जड़े हैं।