Faf du Plessis

Faf du Plessis : आज (28 अप्रैल) को आईपीएल 2024 के सीजन में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (GT VS RCB) के बीच में सीजन का 45वां मुक़ाबला खेला गया. इस मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने गुजरात टाइटंस की टीम को उनके होम ग्राउंड में 9 विकेट से मात दी.

गुजरात टाइटंस (GT) को मुक़ाबले में पराजित करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) काफी खुश नज़र आए और उन्होंने इसी बीच इस बात का भी ऐलान कर दिया कि उनकी टीम अभी भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन के प्लेऑफ स्टेज के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

GT को मुक़ाबले में मात देकर फाफ डु प्लेसिस ने दिया यह बयान

Faf du Plessis

गुजरात टाइटंस को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 विकेट से मात देने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने कहा कि

“मुझे लगा कि यह वास्तव में अच्छा विकेट था. जब हमने गेंदबाजी की तो हमने सोचा कि हम यह स्कोर बना सकते हैं। ऐसा महसूस होता है कि हमने दोनों विभागों में प्रगति की है। टूर्नामेंट की शुरुआत में हम काफी पीछे थे, लेकिन ऐसा लगता है कि ग्रुप में आत्मविश्वास है। लोग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. खेल बहुत बदल गया है. हम अब बेसिक चीजें काफी बेहतर तरीके से कर रहे हैं”

RCB कर सकती है प्लेऑफ़ स्टेज के लिए क्वालीफाई

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुक़ाबले में 9 विकेट से जीत दर्ज़ करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने टीम के प्लेऑफ़ स्टेज के लिए क्वालीफाई करने की बात कही जिसके बाद कुछ क्रिकेट समर्थक ऐसा सोच रहे है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अब आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में प्लेऑफ़ स्टेज के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायेगी.

अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को क़िस्मत और कुछ टीमों का साथ मिला तो टीम आईपीएल (IPL) के प्लेऑफ़ स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लेगी.

4 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ ही है अगला मुक़ाबला

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) की टीम का आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अगला मुक़ाबला 4 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही है. मौजूदा समय में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पॉइंट्स टेबल में दसवें पायदान पर ही मौजूद है.

अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) की टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले 4 मई के मुक़ाबले में जीत हासिल हो जाती है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु की टीम पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 POINTS TABLE) में ऊपर जाते हुए भी दिखाई दे सकती है.

यह भी पढ़े : मैच हाइलाइट्स: मोटेरा में जैक्स का तूफानी शतक, तो कोहली ने मचाया तहलका, गुजरात को घर में घुसकर कूटा, 9 विकेट से जीती बेंगलुरु