Faf du Plessis : राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR VS RCB) के बीच हुए आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 4 विकेट से हार का सामना करने के बाद जब फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) प्रेस कांफ्रेंस में आए तो उन्होंने अपने टीम के सीजन में किए गए ओवरऑल प्रदर्शन पर गर्व जताते हुए टीम के खिलाड़ियों की खूब तारीफ़ की और मुक़ाबले में मिली हार का कारण इस नियम पर थोपते हुए नज़र आए.
प्रेस कांफ्रेंस में फाफ ने दिया यह बयान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने टीम को मुक़ाबले में मिली हार पर बात करते हुए यह कहा कि
“ओस आने के साथ हमें लगा कि हमने बल्ले से कम स्कोर किया है. मुझे लगा कि हम एक अच्छे स्कोर से 20 रन पीछे रह गए। लड़कों को श्रेय जाता है, उन्होंने वास्तव में अच्छा संघर्ष किया। आप बस इतना ही मांग सकते हैं। यदि आप स्वाभाविक रूप से पिच और परिस्थितियों का आकलन करते हुए देखें, तो आप कहेंगे कि यह 180 पिच है क्योंकि यह ऊपर की ओर स्विंग कर रही थी और काफी धीमी थी। लेकिन इस सीज़न में हमने जो पाया है, प्रभावशाली खिलाड़ी के साथ, बराबर स्कोर अब पर्याप्त नहीं है”
टीम के खिलाड़ियों पर फाफ ने जताया गर्व
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने सीजन में खिलाड़ियों के द्वारा किए गए प्रदर्शन करते हुए कहा कि
“अत्यंत गौरवान्वित, बहुत सारी टीमें के 8 मुक़ाबले में से केवल 1 मुक़ाबला जीतने के बाद पहिए ख़राब हो जाते होंगे। लगातार छह गेम में इस तरह से वापसी करने के लिए बहुत सारे दिल और चरित्र की आवश्यकता होती है”
अगले सीजन में RCB कर सकती है कप्तानी में परिवर्तन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम का सफर आईपीएल 2024 के सीजन में समाप्त हो गए है. ऐसे में अब यह माना आज रहा है कि फ्रेंचाइजी अगले आईपीएल सीजन में एक नए कप्तान के साथ आने का सोच सकती है. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ (Faf du Plessis) की अब उम्र हो गई है और उनके लिए अगले 3 वर्ष और खेल पाना मुश्किल कार्य साबित हो सकता है.
यह भी पढ़े : VIDEO: कहीं खुशी कहीं गम, जीत के बाद RR खेमे में खुशी की लहर, तो RCB के खिलाड़ियों की आंखों से छलके आंसू