इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 आयोजित हो रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। IPL 2024 में बीते दिन MI vs RR मैच खेला गया और यह मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा। MI vs RR मैच में राजस्थान टीम को शानदार जीत मिली तो वहीं मुंबई की लगातार हार की हैट्रिक हो गई है।
MI vs RR मैच के दौरान एक समर्थक मैदान में घुस गया और इस वाकये के बाद मैदान में हंगामा हो गया और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी चौक गए। MI vs RR के दौरान घटित हुए इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी के साथ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
MI vs RR के दौरान मैदान में घुसा रोहित का फैन
बीते दिन यानी कि, 1 अप्रैल 2024 को मुंबई के वानखेड़े मैदान में MI vs RR मैच खेला गया और इस मैच में मुंबई की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। MI vs RR मैच के दौरान जब मुंबई इंडियंस की टीम फील्डिंग कर रही थी उस वक़्त मुंबई इंडियंस का एक समर्थक मैदान में जा घुसा और उसे पास आते देख टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा चौंक गए। फैंस ने रोहित शर्मा को हग किया और इसके बाद उसने मौजूद विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी हग किया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
A fan entered into the ground & hugged Rohit Sharma in Wankhede…!!!!💙🥺#RohitSharma𓃵 #rohitsharma #hardikpandya #hardik #behave #rrvsmi #rrvmi #mivsrr #mivrr #TATAIPL #IPL2024 #IPLUpdate #ipltickets #IPLonJioCinema #IPL2024live #IPLonStar #ipl #crickettwitter #GOAT𓃵 pic.twitter.com/HnbSoLEAna
— Goat 77𓃵 (@goatttt77) April 1, 2024
पूर्व में भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
ऐसा कोई पहली मर्तबा नहीं हुआ है जब मैदान में समर्थक घुस जाएं और उनके वजह से खेल को रोकना पड़े। IPL 2024 में पिछले कुछ मैच पहले भी एक समर्थक मैदान में जा घुसा था और उसनें विराट कोहली के पैर भी छूए थे, इसके बाद सुरक्षाकर्मियों के द्वारा इसे बाहर किया गया था और इसके खिलाफ कार्यवाई भी की गई थी।
हालांकि मैदान में हो रहे इन घटनाक्रमों को सुरक्षा में चूक के दृष्टिकोण से भी देखा जाना चाहिए और इसी वजह से ऐसे नियमों को पारित करना चाहिए ताकि कोई भी समर्थक मैदान में न घुस पाए।
कुछ इस प्रकार रहा MI vs RR मैच का हाल
अगर बात करें बीते दिन खेले गए MI vs RR मैच की तो इस मैच में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यह फैसला उनके लिए बहुत ही शानदार साबित हुआ है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए, इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने महज 15.3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए।
इसे भी पढ़ें – कप्तान बनने के बाद दादागिरी पर उतरे ऋतुराज गायकवाड़, धोनी के फेवरेट खिलाड़ी को अब तक नहीं दिया मौका