Posted inक्रिकेट (Cricket)

बच्ची को भीड़ में छोड़ फोटो क्लिक करने लगा फैन, रोहित शर्मा ने सबके सामने लगा दी क्लास

Rohit Sharma

Rohit Sharma teaches parenting lesson to fan at airport : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी अपने शांत और जिम्मेदार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर हाल ही में घटी एक घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि रोहित केवल एक सफल क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि एक संवेदनशील इंसान भी हैं।

जब पूरा माहौल कैमरों, पैपराज़ी और फैंस की भीड़ से भरा हुआ था, उसी अफरा-तफरी के बीच रोहित ने एक छोटी बच्ची की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखा और उसके पिता को सबके सामने पेरेंटिंग का सबक दिया। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और फैंस ने इसे “पेरेंटिंग मास्टरक्लास” तक कह डाला।

मुंबई एयरपोर्ट पर क्या हुआ पूरा मामला

यह घटना बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर हुई, जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम के साथ वडोदरा रवाना हो रहे थे।

एयरपोर्ट पर भारी भीड़ और पैपराज़ी के बीच अचानक एक छोटी बच्ची उनके रास्ते में आ गई और रोहित उससे हल्के से टकरा गए। स्थिति को भांपते हुए रोहित तुरंत रुक गए। उन्होंने देखा कि बच्ची अपने माता-पिता से अलग-थलग खड़ी है और आसपास का माहौल उसके लिए सुरक्षित नहीं है।

बच्ची की सुरक्षा बनी रोहित की पहली प्राथमिकता

रोहित ने बिना घबराए बच्ची का हाथ पकड़ा और उसे भीड़ से अलग सुरक्षित जगह पर खड़ा किया। इस दौरान उन्होंने बच्ची के माता-पिता को खोजा और यह सुनिश्चित किया कि बच्ची सही सलामत उन्हें सौंप दी जाए।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रोहित कितनी गंभीरता से बच्चे की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे। उन्होंने बच्ची के पिता से कहा, “ऐसे बच्चे को बीच में मत लाओ,” जो यह दर्शाता है कि सेल्फी या फोटो से ज्यादा जरूरी बच्चे की सुरक्षा होती है।

सबके सामने दी पेरेंटिंग की सीख

जब रोहित ने बच्ची को उसके माता-पिता के हवाले किया, तब भी उन्होंने बात वहीं खत्म नहीं की। उन्होंने दोबारा पिता को याद दिलाया, “गलत करते हो यार,” ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई न जाए।

यह कोई गुस्से में कही गई बात नहीं थी, बल्कि एक जिम्मेदार इंसान की सधी हुई सलाह थी। सोशल मीडिया यूज़र्स ने रोहित के इस व्यवहार की जमकर तारीफ की और कहा कि स्टारडम के बावजूद उन्होंने इंसानियत और समझदारी को प्राथमिकता दी।

न्यूजीलैंड सीरीज़ पर Rohit Sharma का पूरा फोकस

इस घटना के बाद रोहित (Rohit Sharma) वडोदरा पहुंच गए, जहां उन्होंने भारतीय टीम के कैंप को जॉइन किया। एक अन्य वीडियो में उन्हें टीम इंडिया के फिटनेस कोच टी दिलीप और केएल राहुल के साथ वडोदरा एयरपोर्ट पर विमान से उतरते देखा गया। नए साल की छुट्टी के बाद रोहित अब पूरी तरह से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ पर फोकस कर रहे हैं।

टी20I और टेस्ट से संन्यास ले चुके रोहित अब केवल वनडे प्रारूप में टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। 11 जनवरी को वडोदरा में पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसके बाद सीरीज़ राजकोट और इंदौर में आगे बढ़ेगी। मैदान पर प्रदर्शन के साथ-साथ मैदान के बाहर दिखाई गई यह संवेदनशीलता रोहित शर्मा को एक आदर्श खिलाड़ी बनाती है।

FAQS

रोहित शर्मा किसके खिलाफ सीरीज़ खेलने जा रहे थे?

न्यूज़ीलैंड

पहला वनडे कब और कहां खेला जाना है?

11 जनवरी & बड़ोदरा

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!