IPL 2024: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के आखिरी 3 मुकाबलों के लिए भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है जिसमें विराट कोहली का नाम शामिल नहीं है. दरअसल, बीसीसीआई ने जारी किए गए मीडिया एडवाइजरी में बताया है कि विराट कोहली किसी पर्सनल काम की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी के 3 मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं हैं और इसी वजह से उन्हें स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है.
बता दें कि पहले 2 मुकाबलों के लिए विराट कोहली को स्क्वॉड में जगह दी गई थी लेकिन उन्होंने पर्सनल काम की वजह से बीसीसीआई ने ब्रेक ले लिया था जिसके बाद उनकी जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया था. वहीं अब एक बार फिर से उन्होंने ब्रेक ले लिया है.
अंतिम 3 टेस्ट से नाम वापस लेने से कोहली पर भड़के फैंस
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी के 3 मुकाबलों से भी अपना नाम वापस ले लिया है. हालांकि, उनके इस फैसले से भारतीय फैंस निराश हो गए हैं. कुछ फैंस तो विराट कोहली के इस फैसले पर भड़क उठे हैं और X पर कोहली ट्रोल कर रहे हैं.
कुछ फैंस दावा कर रहे हैं कि भारत के लिए टेस्ट मैच खेलना है तो उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है अब देखते हैं कि आईपीएल से भी अपना नाम वापस लेते हैं या नहीं. या फिर विराट कोहली केवल पैसों के लिए खेलते हैं? इसके अलावा भी कोहली पर फिलहाल फैंस कई गंभीर-गंभीर आरोप सोशल मीडिया के माध्यम से लगा रहे हैं.
यहां देखें फैंस का रिएक्शन-
Personal Reasons,2nd kids coming up, Respect his decision,aval in last few matches,Ab reveal something in his Yt channel then apologize later WTF IS GOING ON
Hearing all these things since last Month
IS KOHLI BIGGER THAN GAME NOW 🫡#ViratKohli #Cricket https://t.co/GOCMruRhWZ— Dev (@Satydev007) February 10, 2024
#ViratKohli
Virat Kohli selfish & non patriotic Indian as his priority is family than Indian Cricket (India).
Uske liye Desh bhaar me jay Itna bara test series yo bhi Desh ke soil me, uska koi parba nehi. Khali Family time bolke baar baar break lena hey. Shameless!!! @imVkohli😡— Roni Dey (@ronideycob) February 10, 2024
I’m also gonna take break from my college due to personal reason. 😌#INDvsENGTest #ViratKohli #RohitSharma🐐
— Diwas Aryal45 (@Diwasaryal45) February 10, 2024
Ek vo time tha jb father ke dehant PR bhi khelne gya tha ek ye din he JB hr koi cheez personal ho gyi
Wow
Power of money
Gradually losing interest in cricketVirat Kohli#shame #ViratKohli
— Akash Nayak (@AkashNa43620616) February 10, 2024