MS Dhoni: टीम इंडिया 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। दरअसल वह दो टेस्ट व तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। भारत में ही इसका आयोजन किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले ही शेड्यूल का ऐलान कर दिया है।
वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट जगत के अन्य कार्यक्रमों की बात करें तो इस समय इंग्लैंड टीम श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस दौरान इंग्लिश टीम के स्टार ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ये 37 वर्षीय खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) का चहेता था। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर हम किस प्लेयर की बात कर रहे हैं।
MS Dhoni के चेहते ने किया संन्यास का ऐलान
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के चहेते खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम मोईन अली (Moeen Ali) है। वह दुबारा अब इंग्लैंड की जर्सी में नजर नहीं आएंगे। वह पिछले साथ आईपीएल 2024 में धोनी की टीम सीएसके के लिए खेल चुके हैं।
इसके अलावा अली माही को बड़े भाई की तरह मानते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जब वह खेल रहे थे, तब एमएस धोनी से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला।
यहां देखें ट्वीट:
Moeen Ali, a key allrounder across formats for England in the past decade, has retired from international cricket
➡️ https://t.co/JWQCwN7rcU pic.twitter.com/QBMASJqybz
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 8, 2024
Moeen Ali has announced his retirement from international cricket.
The all-rounder represented England in 68 Tests, 138 ODIs, and 92 T20Is, scoring 6678 runs and picking 366 wickets in international cricket pic.twitter.com/NJoCFrNByQ
— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) September 8, 2024
कुछ ऐसा रहा इस खिलाड़ी का करियर
मोईन अली (Moeen Ali) इंग्लैंड से सबसे सफल ऑलराउंडर में से एक है। उन्होंने 68 टेस्ट, 138 वनडे, 92 टी20 में इस टीम का प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट में उनके नाम 3094 रन और 204 विकेट दर्ज है। वहीं वनडे में मोईन ने 2355 रन और 111 विकेट रन बनाए हैं। टी20 में 37 वर्षीय खिलाड़ी ने 1229 रन और 51 विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, दलीप ट्रॉफी में सुपरहिट साबित हुए ये 6 खिलाड़ी नजरंदाज