Surya Kumar Yadav : टीम इंडिया ने हाल ही में अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ हाल ही में हुए टी20 सीरीज को हुए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में 3-0 से अपने नाम कर लिया है. अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ हुए तीसरे टी20 मुक़ाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की मैच विनिंग शतकीय पारी की मदद से टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले अपनी आखिरी टी20 सीरीज में जीत दर्ज़ की.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो आ रही है जिसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव अस्पताल में नज़र आ रहे है. वायरल वीडियो में सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) का अस्पताल के बिस्तर पड़ से उठना भी मुश्किल ही नज़र आ रहा है. सूर्यकुमार यादव की वीडियो देखकर भारतीय क्रिकेट समर्थकों के बीच में चिंता का माहौल उजागर हो गया है.
स्पोर्ट्स हर्निया के शिकार है Surya Kumar Yadav
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने टीम के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुक़ाबला पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर हुए टी20 सीरीज के दौरान खेला था. साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के लिए अपने आखिरी टी20 मुक़ाबले में शतकीय पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव मैदान पर एंकल इंजरी से ग्रस्त हो गए थे.
एंकल इंजरी से ग्रस्त होने के बाद जब सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी इंजरी रिहैब की प्रक्रिया से गुज़र रहे थे तब सूर्यकुमार यादव के स्पोर्ट्स हर्निया की समस्या का पता चला. जिसके बाद मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव जर्मनी में अपना स्पोर्ट्स हर्निया का ऑपरेशन करा रहे है. सूर्यकुमार यादव की वायरल वीडियो जर्मनी के अस्पताल की है. जिसमें सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की पारी का आनंद लेते हुए नज़र आ रहे है.
Suryakumar Yadav enjoying the masterclass of Rohit Sharma after his successful surgery 👌
– The bond of Hitman & Surya…!!!pic.twitter.com/qZqowyJsCv
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 17, 2024
IPL 2024 के सीजन को कर सकते है मिस
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) मौजूदा समय में अपनी स्पोर्ट्स हर्निया की समस्या के लिए जर्मनी में ऑपरेशन करा रहे है. ऑपरेशन कराने के लगभग 5 से 6 हफ़्ते तक सूर्यकुमार यादव को अपने रिहैब की प्रक्रिया से गुज़ारना होगा.
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) आईपीएल 2024 के सीजन के शुरूआती कुछ मुक़ाबलों को मिस करते हुए नज़र आ सकते है. अगर सूर्यकुमार यादव अपनी इंजरी से रिकवर नहीं कर पाते है तो स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को आईपीएल 2024 (IPL 2024) का पूरा सीजन मिस करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें-द्रविड़-अगरकर का बड़ा फैसला, रोहित शर्मा समेत इन 5 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से किया बाहर