Posted inक्रिकेट (Cricket)

6,4,4,4,4,4,4……फैंस का इंतजार हुआ पूरा, लम्बे समय बाद बाबर आजम ने वनडे में खेली 151 रनों की पारी

6,4,4,4,4,4,4……फैंस का इंतजार हुआ पूरा, लम्बे समय बाद Babar Azam ने वनडे में खेली 151 रनों की पारी

Babar Azam 151 Runs Knock: विराट कोहली की तुलना कई बल्लेबाजों के साथ की जाती है और इसमें एक नाम पाकिस्तान के बाबर आजम का है। बाबर ने अपने प्रदर्शन से काफी सारे दिग्गजों को उनकी तुलना विराट के साथ करने पर मजबूर कर दिया। हालांकि, पिछले कुछ समय से बाबर के बल्ले से शतक नहीं आया है।

ऐसा ही कुछ 2018 में भी हुआ था, जब एशिया कप के वनडे संस्करण में बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला नहीं चला था। हालांकि, फिर उन्होंने इतंजार खत्म किया और अगले संस्करण में एक जोरदार शतकीय पारी खेली।

2023 एशिया कप में Babar Azam ने ठोका था जबरदस्त शतक

6,4,4,4,4,4,4……फैंस का इंतजार हुआ पूरा, लम्बे समय बाद Babar Azam ने वनडे में खेली 151 रनों की पारी

बाबर आजम (Babar Azam) ने एशिया कप के वनडे संस्करण में 2018 में डेब्यू किया था। हालांकि, उस सीजन उनके बल्ले से बड़ी पारी का इंतजार ही रह गया और वह एक भी शतक नहीं बना पाए। बाबर ने 5 पारियों में 31.20 की औसत से 156 रन ही बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक आया।

हालांकि, 2023 में जब एशिया कप का वनडे संस्करण फिर हुआ तो इस बार बाबर आजम का बल्ला खूब चला। उन्होंने 4 पारियों में 51.75 की औसत से 207 रन बनाए, जिसमें 151 रनों की पारी खेल रूप में 1 शतक भी शामिल रहा।

नेपाल के खिलाफ बाबर आजम ने तबाही मचाई

एशिया कप 2023 के पहले ही मैच में पाकिस्तान का सामना नेपाल से हुआ। मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन फिर 25 के स्कोर तक टीम ने 2 विकेट गंवा दिए। ऐसे में खुद बाबर ने नंबर 3 पर मोर्चा संभाला और पारी को संभालने का काम किया। बाबर ने पहले अर्धशतक पूरा किया और फिर शतक जड़ दिया।

बाबर आजम (Babar Azam) ने शुरुआत में थोड़ी धीमी बल्लेबाजी की और 72 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। हालांकि, फिर उन्होंने अपनी पारी को गति दी और कुछ धमाकेदार शॉट खेले। इसी वजह से उन्होंने अर्धशतक से शतक तक के लिए 37 गेंदों का ही सहारा लिया। यानी उन्होंने कुल 107 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

शतक पूरा करने के बाद भी बाबर आजम रुके नहीं और उन्होंने 129 गेंदों में 150 रन पूरे किए। बाबर को सोमपाल कामी ने आउट किया और वह 131 गेंदों में 151 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में 14 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

पाकिस्तान को रनों के अंतर से मिली बड़ी जीत

बाबर आजम (Babar Azam) के 151 रनों के अलावा, पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने भी बेहतरीन शतक जड़ा और 109 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्मद रिजवान ने भी 44 रनों का योगदान दिया। इस तरह पाकिस्तान ने 50 ओवर में 342/6 का स्कोर खड़ा किया।

343 के टारगेट का पीछा करते हुए नेपाल की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और 23.4 ओवर में पूरी टीम 104 पर ढेर हो गई। इस तरह पाकिस्तान को 238 रनों के विशाल अंतर से जीत मिली।

अब तक ऐसा रहा है बाबर आजम का करियर

बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2015 में की थी और अभी भी खेल रहे हैं। हालांकि, इस दौरान उन्हें काफी उतार-चढ़ाव का भी सामना करना पड़ा है। उनकी कप्तानी भी चली गई लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर अभी भी डटे हुए हैं।

बाबर ने 61 टेस्ट, 136 वनडे और 131 टी20 खेले हैं। इसमें क्रमशः 4366, 6309 और 4302 रन बनाए हैं। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 31 शतक दर्ज हैं।

FAQs

बाबर आजम ने किस टीम के खिलाफ 151 रनों की पारी खेली?
बाबर आजम ने नेपाल टीम के खिलाफ 151 रनों की पारी खेली।
बाबर आजम ने एशिया कप के किस संस्करण में नेपाल के खिलाफ शतक बनाया?
बाबर आजम ने एशिया कप 2023 के वनडे संस्करण में नेपाल के खिलाफ शतक बनाया।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्या कप्तान, हार्दिक-पंत के साथ जायसवाल की वापसी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!