Posted inक्रिकेट

इन 3 खिलाड़ियों के नसीब में नहीं है फेयरवेल मैच, चिठ्ठी लिखकर भारतीय फैंस को कहेंगे अलविदा

इन 3 खिलाड़ियों के नसीब में नहीं है फेयरवेल मैच, चिठ्ठी लिखकर भारतीय फैंस को कहेंगे अलविदा 1

भारत (India)के क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे महान खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो अपने शानदार करियर के बाद भी फेयरवेल मैच(Fairwell Match) का मौका नहीं मिलेगा। ऐसा माना जा रहा है कि इन खिलाड़ियों की दोबारा टीम में वापसी शायद ही होगी। इन खिलाड़ियों की लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा , अजिंक्य रहाणे और उमेश यादव का नाम शामिल है।

चेतेश्वर पुजारा , अजिंक्य रहाणे और उमेश यादव को नसीब नहीं होगा फेयरवेल मैच

इन 3 खिलाड़ियों के नसीब में नहीं है फेयरवेल मैच, चिठ्ठी लिखकर भारतीय फैंस को कहेंगे अलविदा 2

चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा की टीम इंडिया में वापसी काफी मुश्किल लग रही है। पुजारा 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस फाइनल मैच में पुजारा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद से वह घरेलू क्रिकेट और काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं। काउंटी क्रिकेट में उन्होंने ससेक्स के लिए खेला है, पर अब उनका करार खत्म हो गया है। पुजारा ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया और छत्तीसगढ़ के खिलाफ दोहरा शतक भी जड़ा।

अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे भी टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने में नाकाम रहे हैं। अजिंक्य रहाणे 2023 से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला था। उसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। रहाणे घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिल रहा है। वह रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में मुंबई के लिए खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

उमेश यादव

उमेश यादव भी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है। उमेश यादव को 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसके बाद से, उन्होंने काउंटी क्रिकेट में एसेक्स टीम के लिए खेला है। उमेश यादव को चोट भी लगी थी, जिसके कारण वह काउंटी चैम्पियनशिप के बाकी मैचों से बाहर हो गए थे। उमेश यादव ने भारत के लिए 52 टेस्ट, 75 वनडे और 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।

ये भी पढ़ें: सिर्फ पेपर पर मजबूत है MI-CSK, इन 3 कारणों के चलते IPL 2025 के पॉइंट्स टेबल में 9-10वें स्थान पर रहेंगी दोनों टीमें

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!