IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की वजह भारतीय क्रिकेट टीम (ICT) को कई सारे शानदार खिलाड़ी मिले हैं। एक टीम इंडिया तेज गेंदबाजों की कमी से जूझती रहती थी, लेकिन आईपीएल (IPL 2024) की वजह टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाजों की पूरी फौज खड़ी है।
हालांकि, इतनी सारी प्रतिभाओं के एक साथ आ जाने के कारण कई बार अच्छे खिलाड़ियों को टीम इंडिया को जगह नहीं मिलती है। ऐसा ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज के साथ हो रहा है और इस खिलाड़ी को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के युग में पैदा होने की सजा भुगतनी पड़ रही है।
IPL 2024 शानदार प्रदर्शन के बावजूद T20 World Cup जगह नहीं

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) ऑस्ट्रेलिया के विश्व चैंपियन कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) ने इस पूरे आईपीएल (IPL 2024) सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है। हालांकि, फिर भी उन्हें टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। टी नटराजन (T Natarajan) को अगर जसप्रीत बुमराह के पहले युग में आते तो, वें टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज होते लेकिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के होने से उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल सकी है।
IPL 2024 T Natarajan का प्रदर्शन
आईपीएल (IPL 2024) सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नटराजन (T Natarajan) ने 10 मैचों में 24.53 की औसत और 9.36 इकॉनमी रेट से 15 विकेट चटकाए हैं। इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया के टी20 विश्व कप के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) ने 4 टी20 इंटरनेशनल मैच में हिस्सा लिया है। इस दौरान नटराजन (T Natarajan) ने 7.62 की इकॉनमी रेट से और 17.43 की गेंदबाजी औसत से 7 विकेट चटकाए हैं।
इस वजह नहीं मिली जगह
मध्य गति के तेज गेंदबाज अपने सटीक यार्कर्स और स्लोअर्स गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नटराजन की तुलना में बेहतर करते हैं। बल्कि, इस समय जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दुनिया में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) के चयनकर्ता टीम इंडिया (ICT) के स्क्वाड एक ही तरह गेंदबाज रखने के बजाय विविधता चाहते थे, ऐसे में उन्होंने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और मोहम्मद सिराज (Mohmmad Siraj) को टीम में जगह दी है।
यह भी पढ़ें: रिजर्व खिलाड़ी नहीं बल्कि प्लेइंग XI में खेलेंगे रिंकू सिंह, रातोंरात टीम बदलने का फैसला, इस खिलाड़ी की खायेंगे जगह