Fastest Balls Bowled by Indians: जब भारत में क्रिकेट का विकास हुआ तो यहाँ पर तेज गेंदबाजों का अकाल रहा और सिर्फ स्पिनर्स ही अपना जादू दिखाते हुए दिखाई देते थे। लेकिन समय के साथ भारतीय क्रिकेट का विकास होना शुरू हुआ और इक्के-दुक्के तेज गेंदबाज भारतीय क्रिकेट में दिखाई देने लगे। लेकिन 80 के दशक आते-आते भारतीय क्रिकेट में कपिल देव और मदनलाल की जोड़ी ने दस्तक दे दी थी और ये जोड़ी लंबे समय तक भारतीय टीम के साथ रही। इसके बाद तेज गेंदबाजी की बागडोर वेंकटेश प्रसाद और जवागल श्रीनाथ जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों के पास आई और इन्होंने अपनी रफ्तार से भारतीय टीम को कई मैचों में जीत दिलाई।
सन 2000 के करीब भारतीय टीम में जहीर खान, आशीष नेहरा, अजित अगरकर, इरफान पठान जैसे गेंदबाज आए और इन्होंने एक दशक तक भारतीय टीम को अपनी सेवाएं दी। बाद में भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह जैसे विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज आए और इन्होंने दुनिया के हर एक कोने में भारतीय गेंदबाजी का परचम लहराया।
मौजूदा समय में भी भारतीय टीम के पास मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह जैसे शानदार गेंदबाज मौजूद हैं जो हर एक परिस्थिति में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे तेज गेंदबाज (Fastest Balls Bowled by Indians) कौन हैं।
सबसे तेज गेंद फेंकने वाले 10 गेंदबाज (Fastest Balls Bowled by Indians)

1. उमरान मलिक
भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे तेज गेंद (Fastest Balls Bowled by Indians) फेंकने का रिकॉर्ड बेहतरीन खिलाड़ी उमरान मलिक के नाम दर्ज है। इन्होंने यह कारनामा किसी इंटरनेशनल मैच में नहीं बल्कि एक आईपीएल मैच में किया था। साल 2022 के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए इन्होंने 157 किमी/घंटे की रफ्तार से बॉल फेंकी थी। उमरान फिलहाल खराब फॉर्म और फिटनेस की वजह से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं और इनकी वापसी भी अब बहूत मुश्किलों भरी दिखाई दे रही है।
2. मयंक यादव
आईपीएल 2024 में अपनी स्पीड से सभी का ध्यान खींचने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मयंक यादव सबसे तेज गेंद फेंकने वाले (Fastest Balls Bowled by Indians) दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इन्होंने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलते हुए यह गेंद फेंकी थी। मयंक यादव के बॉल की स्पीड करीब 156 किमी/घंटे की थी। इनकी रफ्तार को देखते हुए ही बीसीसीआई के द्वारा इन्हें बांग्लादेश टी20आई सीरीज के लिए चुना गया था। लेकिन इस सीरीज के बाद ये इंजरी की वजह से बाहर हो गए और अभी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिकवर कर रहे हैं।
3. जवागल श्रीनाथ
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ सबसे तेज गेंद (Fastest Balls Bowled by Indians) फेंकने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इन्होंने यह कारनामा साल 1999 में खेले गए ओडीआई वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ किया था। इनेक द्वारा फेंकी गई यह गेंद इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज के द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद है। फिलहाल ये आईसीसी की मैच रेफरी पैनल का हिस्सा हैं।
4. इरफान पठान

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान अपनी सटीक लाइन लेंथ के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं और इन्होंने कई बल्लेबाजों को बार-बार आउट किया है। इरफान पठान सबसे तेज गेंद फेंकने (Fastest Balls Bowled by Indians) वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर हैं। इन्होंने यह कारनामा साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए हासिल किया था। इस मुकाबले में इन्होंने 153.7 किमी/घंटे की रफ्तार से बॉलिंग की थी।
5. मोहम्मद शमी
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी अपनी सटीक लाइन के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं और इनके खिलाफ बी शॉट खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है। शमी सबसे तेज गेंदबाजी (Fastest Balls Bowled by Indians) करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में पांचवें नंबर पर काबिज हैं। इन्होंने यह कारनामा साल 2014 में मेलबर्न के मैदान में खेले गए टेस्ट मैच में किया था और इस गेंद की रफ्तार 153.2 किमी/घंटे की थी।
6. जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह को विरोधी बल्लेबाज उनके बॉलिंग एक्शन की वजह से पिक नहीं कर पाते हैं। बुमराह सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाजों (Fastest Balls Bowled by Indians) की सूची में छठे स्थान पर काबिज हैं। इन्होंने यह उपलब्धि साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए मार्कस हैरिस को बॉलिंग करते हुए हासिल की थी। इस दौरान बुमराह की स्पीड 153.26 किमी/घंटे की थी।
7. नवदीप सैनी

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेलते हुए भारतीय क्रिकेट की सातवीं सबसे तेज गेंद फेंकी थी। जब इन्होंने यह बॉल फेंकी थी तो उस वक्त क्रुणाल पांड्या बल्लेबाजी कर रहे थे। यह बॉल आईपीएल 2019 की सबसे तेज बॉल थी। फिलहाल खराब फॉर्म की वजह से नवदीप सैनी भारतीय क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं।
8. ईशान्त शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक ईशांत शर्मा का नाम भी सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों की फेहरिस्त में जुड़ा हुआ है। इन्होंने यह कारनामा साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के मैदान में किया था। इस दौरान इन्होंने 152.6 किमी/घंटे की रफ्तार से बॉल फेंकी थी। ईशांत शर्मा फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं।
9. वरुण एरॉन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण एरॉन भी सबसे तेज गेंद फेंकने (Fastest Balls Bowled by Indians) वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में बने हुए हैं। इन्होंने यह कारनामा साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। इस दौरान इन्होंने 152.5 किमी/घंटे की रफ्तार से बॉलिंग की थी। ये सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में नौवें नंबर पर बने हुए हैं।
10. उमेश यादव

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे शानदार तेज गेंदबाजों में से एक उमेश यादव अपनी रफ्तार की वजह से विरोधी बल्लेबाजों की दहशत का कारण थे। ये भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे तेज गेंद फेंकने वाले खिलाड़ियों (Fastest Balls Bowled by Indians) में दसवें नंबर पर काबिज हैं। इन्होंने यह कारनामा आईपीएल में किया था और इस दौरान इन्होंने 152.2 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद बाजी की।
FAQs
सबसे तेज गेंद फेंकने वाला भारतीय गेंदबाज कौन है?
जवागल श्रीनाथ ने 154.5 kmph की रफ्तार से किस टीम के खिलाफ बॉलिंग की थी?
मयंक यादव ने भारतीय टीम के लिए कितने टी20आई मुकाबले खेले हैं?
इसे भी पढ़ें – Fastest Fifties in ODIs: सबसे कम गेंद खेलकर अर्धशतक बनाने वाले 10 बल्लेबाज, Team India का कोई भी नाम शामिल नहीं