Fastest century in Test cricket: टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा प्रारूप जहां पर संयम का, आपके कैरेक्टर का आपकी क्षमता कितनी है हर चीजों का टेस्ट होता है। इसलिए इसे टेस्ट क्रिकेट कहा जाता है। लेकिन अगर मैं आपको यह कहूं कि इसी टेस्ट क्रिकेट में कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो वनडे और T20 की तरह खेलते हैं और रन बनाते हैं तो आप हैरान हो जाएंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक (Fastest century in Test cricket) जड़ने वाले उन 10 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके नाम सुनकर आप चौंक जाएंगे। तो चलिए आपको टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक बनाने वाले 10 बल्लेबाज़
1. ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूज़ीलैंड – 54 गेंद)
न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने फरवरी 2016 में क्राइस्टचर्च (हैगली ओवल) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 54 गेंदों में शतक जड़कर टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया। यह उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज़ थी और उन्होंने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए 16 चौके और 4 छक्के लगाए। यह शतक उन्होंने सिर्फ 79 मिनट में पूरा किया। ब्रैंडन मैकुलम को टेस्ट क्रिकेट में भी इसी तरह के अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता था। और इससे बेहतर और क्या हो सकता था कि वह अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे थे और उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट मैच में यह बड़ा कारनामा टेस्ट क्रिकेट में किया था।
2. विवियन रिचर्ड्स (वेस्ट इंडीज – 56 गेंद)
सर विवियन रिचर्ड्स को अपने जमाने का सबसे एग्रेसिव और एटीट्यूड वाला क्रिकेटर कहा जाता था। क्योंकि वह जिस तरीके से बल्लेबाजी करते थे उस जमाने में कोई भी बल्लेबाजी नहीं कर पाता था। वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज़ सर विवियन रिचर्ड्स ने 1986 में एंटीगुआ (सेंट जॉन्स) में इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 56 गेंदों में शतक लगाया था। उनकी बल्लेबाज़ी शैली हमेशा ही आक्रामक रही और इस पारी ने उन्हें “किंग विव” के नाम से और भी मशहूर कर दिया।
3. मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान – 56 गेंद)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने नवंबर 2014 में अबू धाबी टेस्ट (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) में 56 गेंदों पर शतक जड़कर विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। मिस्बाह का यह शतक पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक है।खुद मिस्बाह उल हक भी इस बात पर यकीन नहीं कर पाएंगे कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इतनी तेज शतक जड़ दिया था। क्योंकि मिस्बाह को धीमी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था और उन्हें इसके लिए ट्रोल भी किया जाता था।
यहाँ भी पढ़ें : KKR-CSK को किया नजरअंदाज, अब संजू सैमसन बनेंगे इस टीम के कप्तान, करोड़ों का ऑफर किया मंजूर!
4. एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया – 57 गेंद)
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को हमेशा से ही तूफानी बल्लेबाज कहा गया है। क्योंकि फॉर्मेट कोई भी हो एडम गिलक्रिस्ट के खेलने का अंदाज कभी नहीं बदलता था और टेस्ट क्रिकेट में भी ऐसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट ने 2006 में पर्थ टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 57 गेंदों पर शतक ठोका। उनकी इस पारी ने इंग्लैंड को करारा झटका दिया और एशेज़ सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया की जीत लगभग पक्की कर दी।
5. जैक ग्रेगोरी (ऑस्ट्रेलिया – 67 गेंद)
साल 1921- 22 के उस दौर में कोई भी इतनी तेज बल्लेबाजी करने के बारे में नहीं सोच सकता था। क्योंकि टेस्ट क्रिकेट का नाम ही संयम भरा क्रिकेट खेलने था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के जैक ग्रेगोरी ने उस जमाने में 67 गेंद में शतक जड़ दिया था। 1921-22 में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर जैक ग्रेगोरी ने जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 67 गेंदों पर शतक बनाया था। यह शतक उस दौर में बेहद खास माना गया क्योंकि तब तेज़ बल्लेबाज़ी बहुत कम देखने को मिलती थी।
6. शिवनारायण चंदरपाल (वेस्ट इंडीज – 69 गेंद)
शिवनारायण चंद्रपाल को वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की दीवार कहा जाता था। क्योंकि अगर शिवनारायण चंद्रपाल ने खूंटा गाड़ लिया तो फिर वह आउट नहीं होते थे। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में शिवनारायण चंद्रपॉल ने सिर्फ 69 गेंद में शतक जड़ा है। वेस्ट इंडीज के भरोसेमंद बल्लेबाज़ शिवनारायण चंदरपाल ने 2003 में जॉर्जटाउन (गयाना) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 69 गेंदों पर शतक बनाया। आमतौर पर शांत स्वभाव से खेलने वाले चंदरपाल का यह आक्रामक अंदाज़ क्रिकेट फैन्स के लिए चौंकाने वाला था।
7. डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया – 69 गेंद)
धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर को वनडे क्रिकेट में तेज बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था। लेकिन वीरेंद्र सहवाग ने एक बार उनसे कहा था कि आप टेस्ट क्रिकेट में काफी सफल हो सकते हैं। और फिर डेविड वार्नर टेस्ट क्रिकेट में काफी सफल भी हुए। इसी बीच उन्होंने 2012 में पर्थ में भारत के खिलाफ 69 गेंदों पर शतक जड़ा। यह पारी उनके करियर की सबसे विस्फोटक पारियों में से एक थी और उन्होंने शुरू से ही भारतीय गेंदबाज़ों पर हावी रहते हुए रन बनाए।
8. क्रिस गेल (वेस्ट इंडीज – 70 गेंद)
वेस्ट इंडीज के धाकड़ बल्लेबाज और क्रिकेट में यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का खेलने का अंदाज हमेशा एक जैसा ही रहा है। चाहे वनडे हो टेस्ट हो या फिर T20 क्रिस गेल हमेशा आक्रामक अंदाज में ही खेले हैं। और इसी आक्रामकता के चलते उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 70 गेंद में शतक जड़ दिया था। दिग्गज ओपनर क्रिस गेल ने 2009 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 70 गेंदों पर शतक ठोका। उनकी पारी में लंबे-लंबे छक्के और चौके शामिल थे, जिसने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को बैकफुट पर धकेल दिया।
9. रोय फ्रेडेरिक्स (वेस्ट इंडीज – 71 गेंद)
वेस्ट इंडीज के सलामी बल्लेबाज़ रोय फ्रेडेरिक्स ने 1976 में पर्थ टेस्ट (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) में 71 गेंदों पर शतक ठोका। तेज़ पिच पर उनकी यह पारी लंबे समय तक याद रखी गई क्योंकि उन्होंने डेनिस लिली जैसे दिग्गज गेंदबाज़ों का डटकर सामना किया।
10. कोलिन डी ग्रैंडहोम (न्यूज़ीलैंड – 71 गेंद)
न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 2018 में वेलिंगटन टेस्ट (वेस्ट इंडीज के खिलाफ) में 71 गेंदों पर शतक जड़ा। उनकी इस पारी ने न्यूज़ीलैंड को मज़बूत स्थिति में ला दिया और ग्रैंडहोम को टीम का मैच विनर साबित कर दिया।