Posted inक्रिकेट (Cricket)

Fastest hundreds in T20s: ये हैं वो 10 खिलाड़ी जिन्होंने टी20 क्रिकेट में बनाया सबसे तेज शतक, नंबर-1 ने ली सिर्फ 27 बॉल

Fastest hundreds in T20s
Fastest hundreds in T20s

Fastest hundreds in T20s: मौजूदा युग टी20 का युग है और आए दिन कोई न कोई प्रतियोगिता इस प्रारूप में खेली जा रही है। इस दौरान खेल के मैदान में कई बड़े रिकॉर्ड्स बनते और टूटते हैं। टी20 प्रारूप में खेलते हुए खिलाड़ियों के द्वारा कई ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए हैं जिन्हें तोड़ पाना बेहद ही मुश्किल है। किसी बल्लेबाज ने खेलते हुए सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया तो किसी गेंदबाज ने सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक किसने लगाया है।

टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले गेंदबाज (Fastest hundreds in T20s)

Fastest hundreds in T20s: These are the 10 players who scored the fastest century in T20 cricket, number-1 took just 27 balls
Fastest hundreds in T20s: These are the 10 players who scored the fastest century in T20 cricket, number-1 took just 27 balls

1. साहिल चौहान

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक (Fastest hundreds in T20s) लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में सबसे ऊपर इस्टोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान हैं। साहिल चौहान ने यह कारनामा साल 2024 में साइप्रस के मैदान में खेलते हुए 27 गेदों में शतक पूरा किया था। अगर इस पारी की बात करें तो इन्होंने 41 मैचों में 6 चौकों और 18 छक्कों की मदद से 144 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट करीब 351.21 का था।

2. ऊर्विल पटेल

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में गुजरात के बल्लेबाज ऊर्विल पटेल हैं। ऊर्विल पटेल ने यह कारनामा सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट 2024 में त्रिपुरा के खिलाफ किया था। इस मुकाबले में इन्होंने 28 गेदों में अपना शतक पूरा किया था। वहीं ओवरऑल इस इनिंग में प्रदर्शन की बात करें तो इस मुकाबले में इन्होंने 35 पारियों में 7 चौकों और 12 छक्कों मदद से 113 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान इन्होंने 322.85 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।

3. अभिषेक शर्मा

Fastest hundreds in T20s: These are the 10 players who scored the fastest century in T20 cricket, number-1 took just 27 balls
Fastest hundreds in T20s: These are the 10 players who scored the fastest century in T20 cricket, number-1 took just 27 balls

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी अभिषेक शर्मा टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक (Fastest hundreds in T20s) लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। इन्होंने यह पारी सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में पंजाब और मेघालय के बीच खेले गए मैच में पंजाब के लिए खेलते हुए खेली थी। इस पारी के दौरान इन्होंने 28 गेदों में शतक पूरा किया था और इस पारी में इन्होंने 29 गेदों में 8 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 106 रनों की पारी खेली थी।

4. मोहम्मद फहद

साल 2025 में तुर्की और बुल्गारिया के बीच खेले गए मुकाबले में मोहम्मद फहद ने तुर्की के लिए खेलते हुए शानदार शतकीय पारी खेली थी। इस खतरनाक पारी के दौरान इन्होंने 29 गेदों में अपना शतक पूरा किया था और ये पारी टी20 क्रिकेट की चौथी सबसे तेज पारी थी। इस मैच में इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 34 गेदों में 10 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 120 रनों की पारी खेली थी।

इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान

5. क्रिस गेल

अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर क्रिस गेल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक (Fastest hundreds in T20s) लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें पायदान पर काबिज हैं। इन्होंने यह पारी आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और पुणे वॉरियर्स के बीच खेले गए मुकाबले में बैंगलुरु के लिए खेली थी। इस दौरान इन्होंने 30 गेदों में अपना शतक पूरा किया था। इस मुकाबले में इन्होंने 66 गेदों में 13 चौकों और 17 छक्कों की मदद से 175 रनों की पारी खेली थी।

6. ऋषभ पंत

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक (Fastest hundreds in T20s) लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में छठे पायदान पर काबिज हैं। इन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए 32 गेदों में अपना शतक पूरा किया था। इस पारी की बात करें तो पंत ने इस मुकाबले में बैटिंग करते हुए 38 गेदों में 8 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 116 रनों की पारी खेली थी।

7. विहान ल्यूब

अफ्रीका टी20 कप 2018 में नॉर्थ वेस्ट टीम के लिए खेलते हुए विहान ल्यूब ने 33 गेदों में अपना शतक पूरा किया था। ये सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सातवें पायदान पर काबिज हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने इस मुकाबले में 36 गेदों का सामना करते हुए 5 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 102 रनों की पारी खेली थी।

8. जान निकॉन इटन

नामीबिया क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक जोन निकॉन इटन ने नेपाल के खिलाफ कीर्तिपुर के मैदान में खेलते हुए 33 गेदों में अपना शतक लगाया था। यह पारी टी20 क्रिकेट में खेली गई आठवीं सबसे तेज शतकीय पारी थी। इस दौरान इन्होंने 36 गेदों में 11 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 280.55 का था।

9. सिकंदर रजा

Fastest hundreds in T20s: These are the 10 players who scored the fastest century in T20 cricket, number-1 took just 27 balls
Fastest hundreds in T20s: These are the 10 players who scored the fastest century in T20 cricket, number-1 took just 27 balls

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक सिकंदर रजा ने भी टी20 क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। एक ऐसी ही पारी इन्होंने साल 2024 में जांबिया के खिलाफ खेली थी। इस दौरान इन्होंने महज 33 ही गेंदों में अपना शतक पूरा किया था और यह पारी टी20 क्रिकेट इतिहास की नवीं सबसे तेज पारी है। इस दौरान इन्होंने 43 गेदों में 7 चौकों और 15 छक्कों की मदद से 133 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान इन्होंने 309.30 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।

10. एंड्रयू सायमण्ड्स

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रहे एंड्रयू सायमण्ड्स ने टी20 क्रिकेट इतिहास का दसवां सबसे तेज शतक लगाया है। सायमण्ड्स ने यह पारी साल 2004 में केंट के लिए खेलते हुए मिडिलसेक्स के खिलाफ खेली थी। इस पारी के दौरान इन्होंने 34 गेदों में अपना शतक पूरा किया था। इस खतरनाक पारी के दौरान सायमण्ड्स ने 43 गेदों में 18 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 112 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट करीब 260.46 का था।

FAQs

अभिषेक शर्मा ने टी20 में सबसे तेज शतक कितनी गेदों में लगाया था?
अभिषेक शर्मा ने टी20 में सबसे तेज शतक 28 गेदों में लगाया था।
क्रिस गेल ने 30 गेदों में आईपीएल शतक किस टीम के खिलाफ जड़ा था?
क्रिस गेल ने 30 गेदों में आईपीएल शतक पुणे वॉरियर्स की टीम के खिलाफ जड़ा था।
ऋषभ पंत ने टी20 में सबसे तेज शतक कितनी गेदों में लगाया था?
ऋषभ पंत ने टी20 में सबसे तेज शतक 32 गेदों में लगाया है।

इसे भी पढ़ें – Jasprit Bumrah या Lasith Malinga: कौन है टी20 इंटरनेशनल इतिहास का नंबर-1 गेंदबाज? सबकुछ साफ़ कर देंगे ये 70 मैचों के आंकड़े

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!