Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रातोंरात रिंकू सिंह पर मेहरबान हुई किस्मत, सुपर-8 से पहले ये खिलाड़ी हुआ चोटिल, अब लेंगे इस बल्लेबाज की जगह

Fate was kind to Rinku Singh overnight, this player got injured before Super-8, now he will replace this batsman.

रिंकू सिंह (Rinku Singh): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अब धीरे-धीरे सुपर 8 के लिए तस्वीरें साफ हो रही हैं। क्योंकि, अबतक ग्रुप स्टेज में कुल 26 मुकाबले खेले जा चुकें हैं और 4 टीमों ने सुपर 8 में जगह बना ली है। हालांकि, अभी भी ग्रुप स्टेज में कई मुकाबले खेले जाने हैं। जिसमें टीम इंडिया को भी एक मुकाबला खेलना है।

भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला कनाडा के साथ फ्लोरिडा में 15 जून को खेलेगी। टीम इंडिया सुपर 8 में जगह बना चुकी है। वहीं, अब सुपर 8 से पहले स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) की किस्मत चमक गई है और उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

यह बल्लेबाज हुआ चोटिल

रातोंरात रिंकू सिंह पर मेहरबान हुई किस्मत, सुपर-8 से पहले ये खिलाड़ी हुआ चोटिल, अब लेंगे इस बल्लेबाज की जगह 1

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में बेहतरीन अर्धशतक लगाया है और टीम इंडिया को जीत दिलाई। सूर्या ने अमेरिका के खिलाफ 49 गेंद में 50 रनों की पारी खेली। हालांकि, सूर्यकुमार यादव अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे और उनके अंगूठे में गेंद लगी थी।

जिसके बाद वह पुरे मैच में बल्लेबाजी करने के दौरान तकलीफ महसूस करते दिखे। जिसके चलते अब ऐसा माना जा रहा है कि, सूर्यकुमार यादव की चोट गंभीर हो सकती है। जिसके चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ सकता है।

Rinku Singh को मिल सकता है मौका

अगर सूर्यकुमार यादव की चोट गंभीर रहती है और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ सकता है तो टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में रिंकू सिंह (Rinku Singh) को मौका मिल सकता है। क्योंकि, रिंकू सिंह को बतौर रिज़र्व खिलाड़ी चुना गया है।

जिसके चलते अगर सूर्या बाहर होते हैं तो रिंकू सिंह को मौका मिलना तय माना जा रहा है। अगर रिंकू सिंह को 15 सदस्यीय टीम में मौका मिलता है तो उन्हें सुपर 8 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। रिंकू सिंह का टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है।

सुपर 8 में पहुंची भारत

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है। जिसके चलते टीम इंडिया अपने पहले तीन मैचों में जीत हासिल कर सुपर 8 में पहुंच चुकी है। टीम इंडिया को अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला कनाडा के साथ खेलना है और सबसे ज्यादा देखने वाली बात होगी की सूर्यकुमार यादव इस मैच में खेलते हैं या नहीं। अगर सूर्या को कनाडा के खिलाफ मौका नहीं मिलता है तो उनकी चोट गंभीर मानी जा सकती है।

Also Read: कनाडा मैच से पहले टीम इंडिया को लगा सबसे बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!