टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जबसे टीम इंडिया के कप्तान बने हैं तबसे लेकर आज तक उनकी कप्तानी में कई खिलाड़ियों ने डेब्यू किया तो कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर निकाल फेंका। रोहित शर्मा की अगुवाई में अभी भारतीय टीम श्रीलंका में एशिया कप (Asia Cup 2023) खेल रही है।
एशिया कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। वहीं, टीम इंडिया में एक ऐसा भी खिलाड़ी है जो अपनी खराब हालात के बाद भी जमकर मेहनत की और टीम इंडिया के लिए खेला। लेकिन अब रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका नहीं दे रहे हैं।
सब्जी बेचकर पिता ने बनाया क्रिकेटर
टीम इंडिया में खेलने की राह इतनी आसान नहीं होती है और उसका उदारहण टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक हैं। बात दें की जम्मू कश्मीर से आने वाले उमरान मलिक के पिता ने उन्हें क्रिकेटर बनाने के लिए बहुत मेहनत की है और सब्जी बेचकर उमरान मलीक को क्रिकेटर बनाया। लेकिन अब उमरान मलिक टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उमरान मलिक को एशिया कप और वर्ल्ड कप दोनों टूर्नामेंट में से किसी भी टूर्नामेंट में जगह नहीं मिली।
रोहित शर्मा नहीं दे रहे हैं टीम में मौका
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उमरान मलिक को मात्र एक दौरे के बाद से टीम से बाहर कर दिया है। बात दें कि, उमरान मलिक ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। लेकिन इसके बाद से उमरान मलिक को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा था कि उमरान मलिक को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं और उमरान मलिक को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल है।
उमरान मलिक का क्रिकेट करियर
बात करें अगर उमरान मलिक के इंटरनेशनल करियर की तो उमरान मलिक ने अबतक टीम इंडिया के लिए कुल 18 मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 10 मैच वनडे फॉर्मैट में खेलें हैं और वनडे में अबतक उमरान मलिक ने 10 मैच में 30.69 कि औसत से 13 विकेट झटके हैं। वहीं, उमरान मलिक ने 10 टी20 मैचों में 22.09 कि औसत से 11 विकेट हासिल किए हैं।