AFG vs UGA: T20 World Cup 2024 के शुरुआती मैच खेले जा रहे हैं और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच बहुटी ही रोमांचक साबित हो रहा है। इस टूर्नामेंट में आज यानी कि, 4 जून के दिन अफगानिस्तान और युगांडा के बीच मैच खेला गया है और इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने शानदार तरीके से जीत हासिल की है।
AFG vs UGA मैच में जीत का सेहरा एक ऐसे खिलाड़ी के सिर पर सजा जिसे IPL 2024 में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने मौके नहीं दिए। इसके बावजूद इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर दिया है और टीम को 2 अंक जिताने में इस खिलाड़ी की महत्वपूर्ण भूमिका थी।
AFG vs UGA मैच में चमका यह खिलाड़ी
T20 World Cup 2024 का 5वां मुकाबला अफगानिस्तान और युगांडा के बीच खेला गया और इस मैच में युगांडा के खिलाफ अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजल हक फ़ारुखी ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर दिया है।
फारूखी ने इस मैच में गेंदबाजी के दौरान निर्धारित 4 ओवरों में 9 रन खर्च करते हुए 5 अहम विकेट अपने नाम किए हैं। फजल हक फ़ारुखी (Fazal Haq Farooqi) के इस प्रदर्शन की वजह से अफगानिस्तान की टीम को युगांडा के खिलाफ एक बेहतरीन जीत दर्ज हुई थी।
पैट कमिंस ने नहीं दिया मौका
अफगानिस्तान के युवा तेज गेंदबाज फजल हक फ़ारुखी IPL 2024 में पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे। लेकिन पैट कमिंस के द्वारा इन्हें इस सत्र एक भी बार प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था।
इसी वजह से जब फाइनल मुकाबले में टीम को हार मिली थी उस वक्त SRH की मैनेजमेंट को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था कि, इन्होंने एक बेहतरीन खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया। एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर फ़ारुखी को मौका दिया जाता तो आज टीम के लिए नतीजे कुछ और ही होते।
कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल
अगर बात करें AFG vs UGA मैच की तो इस मैच में युगांडा की टीम ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और यह फैसला टीम के लिए बहुत ही बेकार साबित हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने इस मैच में निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा की टीम की स्थिति कुछ ठीक नहीं थी और टीम 16 ओवरों में 58 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इसे भी पढ़ें – अमेरिका में कटी श्रीलंका की नाक, पंत के चेले के आगे 77 रनों पर ढेर हुई हसारंगा की टीम, 6 विकेट से जीती साऊथ अफ्रीका