Virat Kohli

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली अपनी आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं। भले ही वह मैच में रन बनाए या नहीं, फील्डिंग के दौरान ये 35 वर्षीय खिलाड़ी विपक्षी टीम पर हावी रहते हैं। कोहली (Virat Kohli) का कई बार मैदान पर कुछ प्लेयर्स के साथ झगड़ा भी हो चुका है।

इसमें भारत के तत्कालीन हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का भी नाम शामिल है। भले ही आज ये दोनों एक ही टीम में खेल चुके हैं, मगर आईपीएल में जब ये अलग-अलग टीमों का हिस्सा थे, तब एक नहीं बल्कि दो बार मैदान पर एक दूसरे से भिड़ गए। आज इस आर्टिकल में हम उन दोनों घटनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

Advertisment
Advertisment

जब Virat Kohli और गंभीर की हुई भिड़ंत

Virat Kohli-Gautam Gambhir Fight

विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का रिश्ता काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है। ये दोनों टीम इंडिया के लिए एक साथ क्रिकेट खेल चुके हैं। गंभीर ने एक बार कोहली को अपना प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया था। उनके इस कार्य की काफी सराहना भी हुई थी। हालांकि आईपीएल (IPL) में दिल्ली के ये दो क्रिकेटर जैसे ही अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी की जर्सी पहनते हैं, मानों एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं।

2013 आईपीएल व 2023 आईपीएल के दौरान दोनों की मैदान पर भिड़ंत हो गई थी। 2013 में गौतम गंभीर केकेआर के कैप्टन थे, वहीं विराट कोहली आरसीबी की टीम का हिस्सा थे। इसके बाद 2023 में गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच व विराट आरसीबी की जर्सी में थे। इन दोनों अवसरों पर मामला हाथापाई तक पहुंचने को आ गया था। हालांकि मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कर ऐसा होने से रोक लिया था।

बीती बातों को भुला चुके हैं दोनों दिग्गज

हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक दूसरे के बीच मौजूद कड़वाहट को खत्म किया। कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह बीती बातों को भुला चुके हैं। मैदान पर दोनों अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

Advertisment
Advertisment

ऐसे में खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी आम बात है। अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक है। दूसरी तरफ टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद गंभीर से भी इसी तरह का सवाल किया गया था। इसके जवाब में गौती ने कहा कि दोनों का रिश्ता अच्छा है और इसे वह सार्वजनिक तौर पर ढिंढोरे की तरह नहीं पीटने वाले।

 

यह भी पढ़ें: आखिकरकार वो शुभ घड़ी आ ही गई, बांग्लादेश सीरीज से पहले टेस्ट टीम में हुई रिंकू सिंह की एंट्री, ऋषभ पंत को किया रिप्लेस