Posted inक्रिकेट (Cricket)

आखिरकार गंभीर को मिल गया मौका, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा को करेंगे बाहर, इस बल्लेबाज से करेंगे रिप्लेस

आखिरकार गंभीर को मिल गया मौका, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा को करेंगे बाहर, इस बल्लेबाज से करेंगे रिप्लेस 1

IPL के खत्म होने के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि ऐसी संभावना है कि रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को इस सीरीज से बाहर कर दिया जाए। दरअसल रोहित शर्मा(Rohit Sharma) काफी लंबे समय से फॉर्म में नहीं हैं। उनके बल्ले से रन नहीं बन पा रहा है।

आईपीएल 2025(IPL 2025) में भी उनके बल्ले से कुछ खास नहीं हो पा रहा है। रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी देखी गई है। उन्होंने कुछ मैचों में अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसे बड़े स्कोर में बदलने में असफल रहे। ऐसे में उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है। उनकी जगह टीम इंडिया(Team India) में युवा खिलाड़ी को शामिल किए जाने की संभावना है।

ये खिलाड़ी करेगा Rohit Sharma को रिप्लेस

आखिरकार गंभीर को मिल गया मौका, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा को करेंगे बाहर, इस बल्लेबाज से करेंगे रिप्लेस 2

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की जगह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में करुण नायर को शामिल किया जा सकता है। करुण नायर एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। आईपीएल 2025 में करुण नायर ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 40 गेंदों में 89 रनों की तूफानी पारी खेली।

उन्होंने जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज के एक ओवर में 18 रन बनाए। इस पारी के साथ करुण नायर ने आईपीएल में लगभग 7 साल बाद अपनी फिफ्टी पूरी की है। करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल में वापसी की है। करुण नायर ने पिछले घरेलू सीजन में विदर्भ के लिए खेलते हुए कुल 9 शतक जड़े। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बेहद धांसू प्रदर्शन किया था। रणजी ट्रॉफी 2024-25 में भी करुण नायर ने शानदार प्रदर्शन किया।

कब से खेला जाएगा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जून में खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 20-24 जून, 2025 से होने वाली है। पहला टेस्ट 20-24 जून, 2025 – हेडलिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम। तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन। चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर। पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: बड़ा ही पल्टूबाज निकला CSK का ये खिलाड़ी, IPL को बताया ख़राब, बोला-अब PSL ही खेलूंगा..’

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!