Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का हेड कोच (Head Coach) बनाया गया है। गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह ली है, जिनका कार्यकाल टी20 विश्व कप के समापन के साथ खत्म हो गया था। अब गंभीर टीम इंडिया के लिए सपोर्ट स्टाफ चुनने में मनमानी कर रहे हैं।

Gautam Gambhir ने Ashish Nehra और Zaheer Khan को किया नजरअंदाज

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के रूप में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और जहीर खान को ना चुनकर अपने मनपसंद का सपोर्ट स्टाफ चुनना चाहते हैं। जबकि आशीष नेहरा और जहीर खान के पास आईपीएल में कोचिंग करने का लंबा अनुभव है। इससे पहले ऐसी अटकलें थीं कि कोलकाता नाइट राइडर्स के 2024 आईपीएल खिताब जीतने वाले बैकरूम स्टाफ के गंभीर के साथी अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट टीम इंडिया के सहायक कोच के रूम में शामिल हो सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

इन खिलाड़ियों को सपोर्ट स्टाफ में शामिल करना चाहते हैं Gautam Gambhir

अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच गंभीर ने पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट को टीम इंडिया का सपोर्ट स्टाफ के रूप में शामिल करना चाहते हैं। यह दोनों खिलाड़ी गंभीर के थिंकटैंक में सहायक कोच के रूप में शामिल होने के लिए आईपीएल फ्रैंचाइज़ी से अलग हो गए हैं। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स में गौतम गंभीर के साथी रहे अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट टीम इंडिया के सहायक कोच के रूप में काम करेंगे।

BCCI की तारीफ करते हुए दिखे गंभीर

हेड कोच गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की जमकर तारीफ करते हुए दिखाई दिए। गंभीर ने कहा कि मैं बीसीसीआई से वाकई बहुत खुश हूं। उन्होंने मेरी अधिकांश मांगों पर सहमति जताई है। सहयोगी स्टाफ का सार अभी वही रहेगा, लेकिन श्रीलंका दौरा खत्म होने के बाद हम इसे अंतिम रूप देंगे। हां, अभिषेक नायर सहायक कोच हैं और रयान टेन डोशेट सहायक कोच हैं श्रीलंका दौरा खत्म होने के बाद आपको सही सहयोगी स्टाफ के बारे में पता चल जाएगा। गंभीर ने कहा कि पिछले कोचिंग स्टाफ के सदस्य टी दिलीप दौरे के लिए भारत के फील्डिंग कोच के रूप रहेंगे।

यह भी पढ़ेंगे: अमेरिका ने चुराया भारत का एक और होनहार क्रिकेटर, पैसों का लालच देकर टीम इंडिया के टैलेंटेड खिलाड़ी को छिना