Karun Nair
Karun Nair

Karun Nair: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) को इसके अगले मैच में ही बाहर कर दिया गया था। करुण नायर (Karun Nair) से पहले भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag ) का नाम हैं। करुण नायर (Karun Nair) ने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद तिहरा शतक जड़ते हुए इतिहास रचा था। अब उन्होंने इंग्लैंड में ही खेलने का फैसला किया है।

Karun Nair के तिहरा शतक जड़ने के बाद भी टीम से किया गया बाहर

Karun Nair
Karun Nair

भारतीय क्रिकेट इतिहास के दूसरे तिहरा शतकधारी करुण नायर टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 2016 में पांचवें टेस्ट के दौरान चेन्नई में 381 गेंदों का सामना करते हुए 303 रनों की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि, इसके बाद अगले ही टीम इंडिया के टेस्ट मुकाबले में अंजिक्य रहाणे को टीम में जगह देने के लिए करुण नायर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। और उसके बाद उन्हें कभी भी टीम के लिए लगातार मौके नहीं मिले

Karun Nair अब इंग्लैंड में खेलते दिख सकते हैं क्रिकेट

करुण नायर को इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट की टीम नॉर्थम्पटनशायर ने रॉयल वनडे कप के लिए साइन किया है। ऐसे में 24 जुलाई से इंग्लैंड में खेले जाने वाले रॉयल वनडे कप में खेलते हुए दिख सकते हैं। करुण नायर की टीम रॉयल वनडे कप के उद्घाटन के मुकाबले में डर्बीशायर से भिड़ेगी। करुण नायर की टीम नॉर्थम्पटनशायर में इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले पृथ्वी शॉ को भी शामिल किया गया है। ऐसे में पृथ्वी शॉ और करुण नायर इंग्लैंड में साथ खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Sussex के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं Jaydev Unadkat

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले जयदेव उनादकट भी काउंटी क्रिकेट का हिस्सा हैं और इंग्लैंड में रॉयल वनडे कप के दौरान ससेक्स के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं। ससेक्स की टीम से टीम इंडिया की टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी खेलते हैं। पुजारा काउंटी चैंपियनशिप को हिस्सा थे और वें रॉयल वनडे कप के दौरान भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आखिरकार रोहित शर्मा ने कर ही लिया तय, IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ अपनी होम टाउन टीम के लिए खेलेंगे मैच