वो साल था 2018 जब पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया था। इस वर्ल्डकप को जीतने के बाद पृथ्वी शॉ भारतीय मीडिया में छा गए और लोग इन्हें फ्यूचर का स्टार बताने में जुट गए। कुछ महीनों के बाद इन्हें भारतीय टेस्ट टीम में खेलने का मौका मिला और इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। राजकोट के मैदान में खेलते हुए इन्होंने डेब्यू मैच में ही शतकीय पारी खेल अपने आगाज का संदेश पूरी दुनिया को दे दिया।
लेकिन पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ज्यादा दिनों तक अपनी फॉर्म को बचाने में सफल नहीं हुए और एक के बाद एक फेलियर के बाद इन्हें भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया। अब इन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएसन ने भी बाहर कर दिया है और ऐसे में ये महाराष्ट्र की टीम के साथ जुड़ने जा रहे हैं। मगर अब खबरें आई हैं कि, शॉ ने देश छोड़कर दूसरे देश से खेलने का फैसला कर लिया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी भारतीय समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Prithvi Shaw ने छोड़ा देश

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के बारे में यह खबर आई है कि, राष्ट्रीय टीम से बाहर होने के बाद पृथ्वी शॉ ने अब दूसरे देश में खेलने का फैसला किया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इन्होंने अब दूसरे देश में खेली जाने वाली क्रिकेट लीग में खेलने का फैसला किया है।
दरअसल बात यह है कि, पृथ्वी शॉ अब जल्द ही इंग्लैंड में खेली जाने वाली रॉयल वन-डे कप में खेलते हुए दिखाई देंगे। इन्होंने इसके पहले भी नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेला है और इस टीम के लिए इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। कहा जा रहा है कि, नॉर्थहैम्पटनशायर क्रिकेट क्लब के द्वारा जल्द ही नई भेजा जाएगा।
नॉर्थहैम्पटनशायर दे सकती है मौका
नॉर्थहैम्पटनशायर क्रिकेट क्लब के कोच डेरेन लीमैन ने साल 2024 में यह बोला था कि, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और इनके आने के बाद टीम का संतुलन बेहतर रहता है। इसी वजह से यह कहा जा रहा है कि, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को साल 2025 के लिए भी नॉर्थहैम्पटनशायर क्रिकेट क्लब के द्वारा खेलने का मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, अगर ये बेहतरीन खेल दिखाने में सफल होते हैं तो फिर इन्हें भारतीय टीम में दोबारा मौका मिल सकता है। इसके साथ ही आईपीएल में भी इनके नाम पर बड़ी बोली लग सकती है।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के लिस्ट ए करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 65 मैचों की 65 पारियों में 55.72 की बेहतरीन औसत और 125.74 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 3399 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 10 शतकीय और 14 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 244 रनों की पारी खेली थी।
इसे भी पढ़ें – वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए कुछ ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, करुण नायर-शार्दूल ठाकुर को निकाल रहे कोच गंभीर