Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा साल 2021 से इस भूमिका को निभाते हुए आ रहे हैं। वहीं पिछले एक साल से वह बेहतर से बेहतरीन कप्तान के रूप में उभरे हैं। साल 2023 में भारत को एशिया कप जिताने के अलावा हिटमैन की कप्तानी में यह टीम 2023 डब्लूटीसी व 2023 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।

साल 2024 में तो रोहित ने अपनी अगुवाई में भारतीय टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जिताकर क्रिकेट जगत में अपनी कप्तानी का लोहा मनवा लिया। फैंस के बीच अक्सर ये चर्चा होती रहती है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं। हाल ही में 37 वर्षीय क्रिकेटर ने इसपर बड़ा हिंट दे डाला है। आइए विस्तार से पूरी बात इस आर्टिकल में जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma ने बताया 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं!

Rohit Sharma

हाल ही में स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) महाराष्ट्र में अपनी क्रिकेट अकादमी के लॉन्च कार्यक्रम में पहुंचे। उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों की तादाद में फैंस इकट्ठा हुए थे। इस प्रोग्राम के दौरान होस्ट ने दर्शकों से यह सवाल किया कि क्या आप रोहित शर्मा को 2027 वर्ल्ड कप खेलते हुए देखना चाहेंगे?

होस्ट का दूसरा सवाल ये था कि क्या रोहित शर्मा को 2027 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करनी चाहिए? इसपर पूरी भीड़ एक साथ शोर मचाने लगी। रोहित यह सुनने के बाद मुस्कुराते हुए पब्लिक के सामने हाथ जोड़े नजर आए। बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष रोहित पवार ने कहा कि हम एक और वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं, और हम चाहते हैं कि रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तानी करें।

यहां देखें वीडियो:

Advertisment
Advertisment

रोहित के सामने फिटनेस होगी सबसे बड़ी चुनौती

हर भारतीय क्रिकेट प्रशंसक ये चाहेगा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 2027 विश्व कप खेलें। हालांकि ये जितना कहने-सुनने में आसान लगता है, वास्तविकता में ये संभव नहीं लग रहा। दरअसल अगले वनडे वर्ल्ड कप तक रोहित 40 साल के हो जाएंगे।

इस उम्र तक फिटनेस को बरकरार रखना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं रहता। साथ ही भारतीय टीम मैनेजमेंट टीम का चयन करने से पहले हिटमैन के फॉर्म को भी देखेगी। अगर इन दोनों विभागों में हिटमैन अपेक्षाओं पर खड़े उतरते हैं, तभी हम उन्हें अगले विश्व कप में खेलते हुए देख पाएंगे।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6… विजय हज़ारे में भारत के दूसरे हार्दिक पांड्या ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों को आड़े-हाथों लेकर मात्र 14 गेंदों में ठोके 70 रन