Rinku Singh: 27 जुलाई से शुरु हुई भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज को मेहमान टीम ने 3-0 से जीत लिया। हालांकि यह मैच नाटकीयता से भरपूर रहा। दरअसल निर्धारित 20-20 ओवरों में यह मैच टाई हो गया। ऐसे में विजेता का फैसला सुपर ओवर में घोषित हुआ।
टीम इंडिया ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हुए। हालांकि इस बार ये खिलाड़ी बल्ले से नहीं बल्कि गेंद से कमाल कर गया। इसी के साथ 26 वर्षीय खिलाड़ी ने टीम के ही अन्य तीन ऑलराउंडर का करियर समाप्त कर दिया। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर हम किन प्लेयर्स की बात करते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ Rinku Singh की गेंदबाजी का जलवा
हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच बनने वाले गौतम गंभीर ने आते ही टीम में प्रयोग करना शुरु कर दिया। दरअसल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में गौती ने रिंकू सिंह (Rinku Singh), सूर्यकुमार यादव, रियान पराग जैसे बल्लेबाजों से गेंदबाजी करवाई। ये तीनों ही गंभीर की इस योजना में सफल रहे। सबसे ज्यादा रिंकू ने चौंकाया।
दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक बॉलर ने आखिरी मैच में 2 विकेट चटका डाले। कप्तान सूर्या ने 19वें ओवर में रिंकू के हाथ में गेंद थमाई थी। इस खिलाड़ी ने मुश्किल परिस्थिति में एक ओवर में केवल तीन रन देकर दो खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। यहीं से मैच का पासा पलट गया और आखिर में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। बता दें कि एक समय लगा रहा था कि जीत श्रीलंका की होगी।
इन 3 ऑलराउंडर का करियर खतरे में पहुंचा
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी के साथ तीन ऑलराउंडर का करियर खतरे में डाल दिया है। सूची में रविन्द्र जडेजा के अलावा वेंकटेश अय्यर व नीतीश कुमार रेड्डी का नाम शामिल है। जडेजा ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था। वहीं श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्हें जगह नहीं मिली।
वेंकटेश अय्यर की बात करें तो साल 2021 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी का करियर अधिक लंबा नहीं चला। वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं जहां तक बात रही नीतीश रेड्डी की तो वह अभी तक अपना डेब्यू भी नहीं कर सके हैं। ऐसे में उनका करियर शुरु होने से पहले ही न समाप्त हो जाए।