भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज खेलने के लिए गई है। भारतीय टीम भले ही सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है लेकिन इस सीरीज में टीम का प्रदर्शन आला दर्जे का रहा है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों से ही सभी को प्रभावित किया है।
पिछले कुछ समय में यह देखा गया है कि, भारतीय टीम (Team India) की फील्डिंग के स्तर में सुधार देखने को मिला है और युवा खिलाड़ी फिटनेस के प्रति सजग हैं। फिटनेस को बनाए रखने के लिए ये खिलाड़ी तरह-तरह की डाइट प्लान को फॉलो करते हैं। इसी बीच यह जानकारी सामने आई है कि, भारतीय टीम का एक खिलाड़ी अपनी डाइट के लिए मेमने के मांस का सेवन करता है और इससे इस खिलाड़ी को ऊर्जा मिलती है।
मेमने के मांस का सेवन करता है Team India का ये खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के एक खिलाड़ी के बारे में यह जानकारी सामने आई है कि, उसे मेमने के मांस का सेवन करना बहुत अधिक पसंद है और जब भी मौका मिलता है वो उसका सेवन जरूर करता है। आपकी जानकारी के लिए यह बताते चलें कि, यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कप्तान शुभमन गिल हैं। गिल ने अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि, इन्हें मेमने का मांस खाना पसंद है और इसके साथ ही ये अन्य मांसाहार का सेवन करते हैं। गिल के बयान के बाद कुछ लोगों ने इन्हें शाकाहार का सेवन करने की सलाह दी थी।
पहली बार टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी कर रहे हैं शुभमन गिल
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम की कप्तानी युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को सौंपी गई है। बतौर कप्तान दूसरे ही टेस्ट में इन्होंने भारतीय टीम को एजबेस्टन के मैदान में शानदार जीत दिलाई है और इनके बारे में कहा जा रहा है कि, ये इंग्लैंड के किले को जीत कर भारत लौटेंगे। इसके साथ ही इन्होंने बल्लेबाजी के दौरान भी सभी को प्रभावित किया है और महज 3 मैचों में ही इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया है। सभी भारतीय खेल प्रेमियों को गिल से कप्तानी में बहुत उम्मीदें हैं।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेलते हुए 35 टेस्ट मैचों की 65 पारियों में 41.66 की औसत से 2500 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 8 शतकीय और 7 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
वहीं वनडे में इन्होंने 55 मैचों की 55 पारियों में 59.04 की औसत और 99.56 की स्ट्राइक रेट से 2775 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 8 शतकीय और 15 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। जबकि टी20 में इन्होंने 21 मैचों की 21 पारियों में 139.27 के स्ट्राइक रेट से कुल 578 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – करुण नायर तो नहीं लेकिन इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद ये 2 भारतीय खिलाड़ी करेंगे संन्यास का ऐलान, हाई नोट पर खत्म करेंगे करियर