former cricketer made serious allegations against Virat Kohli, called him a bad batsman

Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) निजी कारणों की वजह से बीते कुछ महीनों से टीम से बाहर चल रहे हैं, जिससे उन्हें काफी ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने भी किंग कोहली को लेकर काफी कुछ कहा है।

हेडन ने विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी पर निशाना साधा है। आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और किस वजह से कोहली को इतना ट्रोल होना पड़ रहा है।

फैंस के बाद मैथ्यू हेडन ने भी साधा Virat Kohli पर निशाना

former cricketer made serious allegations against Virat Kohli, called him a bad batsman

दरअसल, हाल ही में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी, जिस सीरीज में निजी कारणों का हवाला देते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) टीम का हिस्सा नहीं बने थे। यह निजी कारण कुछ और नहीं बल्कि उनकी वाइफ का प्रेग्नेंट होना था। यही कारण है कि सभी फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

इसी कड़ी में अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भी किंग कोहली पर निशाना साधा है। हालांकि उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेलने को लेकर नहीं बल्कि आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ फ्लॉप होने को लेकर बात कही है।

चेन्नई के खिलाफ फ्लॉप होते हैं विराट कोहली

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बात करते हुए कहा है कि बीते कुछ सालों में कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ ओपन करते हुए कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया है। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान हेडन ने कहा है कि किंग कोहली ने बीते 3 सीजन्स से चेन्नई के खिलाफ कुछ ख़ास नहीं किया है।

उन्होंने बताया कि विराट कोहली (Virat Kohli) बीते 3 सीजन में 5 में से 3 बार एमएस धोनी की टीम के खिलाफ पॉवरप्ले में ही आउट हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्टार के अनुसार चेपॉक की पिच विराट को बीते कुछ समय से रास नहीं आई है। कोहली का एम ए चिदंबरम स्टेडियम में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं होने की वजह से मैथ्यू हेडन ने कहा है कि अब विराट कोहली (Virat Kohli) की इस मैदान पर महानता कम हो गई है। मालूम हो कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले ही मुकाबले में चेन्नई और बैंगलोर आमने-सामने होने वाली हैं।

सीएसके बनाम आरसीबी आईपीएल 2024

आईपीएल 2024 के पहले ही मुकाबले में सीएसके (CSK) और आरसीबी (RCB) आमने-सामने होने वाली हैं। यह मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक चेन्नई के खिलाफ एम ए चिदंबरम स्टेडियम में 8 मैचों में 35.38 की औसत से 283 रन बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है।

वहीं कोहली ने ओवरऑल चेन्नई के खिलाफ अब तक 31 मैचों की 30 पारियों में 37.88 की औसत से 985 रन बनाए हैं। मालूम हो कि आईपीएल 2023 में किंग कोहली के बल्ले से चेन्नई के खिलाफ सिर्फ 6 रन निकले थे।

यह भी पढ़ें: Free Fire Redeem Codes: 12 मार्च 2024 के रिडीम कोड्स को भारत के उपयोगकर्ताओं के लिए कर दिया है रिलीज…सबसे पहले मुफ्त में क्लेम कर सकते हैं बंडल्स