टीम इंडिया (Team India) इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए गई है। इस सीरीज के 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं और ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। मैनेजमेंट के द्वारा इस टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल की कप्तानी में कुल 18 खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
इंग्लैंड दौरे में अभी तक खेले गए सिर्फ 2 मैचों में ही मैनेजमेंट के द्वारा एक खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दे दिया गया है। अभी भी स्क्वाड में कुल 2 खिलाड़ी हैं और इन 2 खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसका टीम इंडिया (Team India) के लिए चयन तो किया जाता है मगर मैनेजमेंट के द्वारा इसे डेब्यू नहीं दिया जाता है। कहा जा रहा है कि, इस खिलाड़ी की किस्मत अर्जुन तेंदुलकर से भी बद्दतर हो गई है।
Team India में नहीं मिल रहा है इस खिलाड़ी को मौका

टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड में अभिमन्यु ईश्वरन को भी मौका दिया गया है। लेकिन इन्हें अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं दिया गया है। अभिमन्यु ईश्वरन को बैकअप ओपनर के तौर टीम इंडिया (Team India) के साथ जोड़ा जा रहा है, मगर इन्हें पदार्पण करने का मौका नहीं दिया गया है। इनके बारे में यह कहा जा रहा है कि, अभिमन्यु के साथ वही हो रहा है जो आईपीएल में अर्जुन तेंदुलकर के साथ हो रहा है। जैसे अर्जुन तेंदुलकर को मौका नहीं दिया जाता है वैसे ही टीम इंडिया में इन्हें भी मौका नहीं दिया जाता है।
एक क्रिकेटर के बेटे हैं अभिमन्यु ईश्वरन
पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड के साथ जुड़ने वाले बेहतरीन बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के पिता भी एक क्रिकेटर हैं और जब वो खुद क्रिकेटर नहीं बन पाए तो इन्होंने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने का सोचा। इन्होंने देहरादून में चार्टर्ड अकाउंटेंट की नौकरी करते हुए ही जमीन खरीदी और वहीं पर मैदान का निर्माण किया ताकि ये क्रिकेट के गुण सीख सकें। इन्होंने अब उसी मैदान में एक क्रिकेट अकादमी भी खोल ली है और अब उस मैदान में छोटे बच्चे अभ्यास करते हुए दिखाई देते हैं। अभिमन्यु ईश्वरन ने कई बार इस बात को स्वीकार किया है कि, अगर इनके पिता नहीं होते तो फिर ये कभी खेल के मैदान में दिखाई नहीं देते।
इस प्रकार का है क्रिकेट करियर
अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर मे खेलते हुए 103 प्रथम श्रेणी मैचों की 177 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 27 मर्तबा शतकीय और 31 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं लिस्ट ए में इन्होंने 89 मैचों की 87 पारियों में 47.03 की औसत से 3857 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 9 शतकीय और 23 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – एजबेस्टन टेस्ट की जीत के बाद लॉर्ड्स के लिए टीम इंडिया में हुआ बदलाव, अब चयन के लिए ये 18 खिलाड़ी उपलब्ध