CSK All-Rounder Ruled Out Of Series: आईपीएल की सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक कई जबरदस्त खिलाड़ी खेल चुके हैं और कुछ के मन में अभी भी इसके लिए खेलने की ख्वाहिश है। इस टीम की सफलता के पीछे खिलाड़ियों पर लंबे समय तक भरोसा जताने का ट्रेंड है।
सीएसके के हेड कोच न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग हैं, इसी वजह से इस टीम से न्यूजीलैंड के कई प्लेयर्स को खेलने का मौका मिल चुका है, जिसमें डैरिल मिचेल भी शामिल हैं। अब इस खिलाड़ी को लेकर एक दुखद खबर सामने आई है।
शतकीय पारी के दौरान इंजरी का शिकार हुए CSK के डैरिल मिचेल

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2024 के सीजन में खेलने वाले डैरिल मिचेल अब इस टीम का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन यह खिलाड़ी न्यूजीलैंड के लिए मौजूदा साल में रन मशीन बना हुआ है। कीवी टीम अपने घर पर वेस्टइंडीज की मेजबानी कर रही है। दोनों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा चुकी है और अब 3 मैचों की वनडे सीरीज हो रही है।
सीरीज के पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 7 रन से हराया था। कीवी टीम की जीत में CSK के पूर्व खिलाड़ी डैरिल मिचेल मिचेल का अहम योगदान रहा था, जिन्होंने अपने वनडे करियर का सातवां शतक लगाकर न्यूजीलैंड को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने का काम किया था। मिचेल ने 119 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, अपनी इसी पारी के दौरान मिचेल को जांघ में तकलीफ महसूस हुई और वो फील्डिंग के लिए भी नहीं उतरे थे।
तब लग रहा था कि शायद मिचेल दूसरा वनडे ना खेलें लेकिन तीसरे मुकाबले तक फिट हो जाएंगे लेकिन अब वो सीरीज के शेष दो वनडे से बाहर हो गए हैं। मिचेल के ग्रोइन स्कैन से पता चला कि ग्रोइन में मामूली चोट है, जिसके लिए दो सप्ताह के पुनर्वास की आवश्यकता होगी। इसी वजह से अब उनकी जगह स्क्वाड में हेनरी निकोलस को शामिल कर लिया गया है, जो पहले कवर के तौर पर जुड़े थे।
न्यूजीलैंड के हेड कोच ने CSK के पूर्व ऑलराउंडर डैरिल मिचेल की इंजरी पर दिया अपडेट
कीवी टीम के हेड कोच रॉब वाल्टर ने डैरिल मिचेल की इंजरी को लेकर कहा,
“चोट के कारण किसी सीरीज से शुरुआत में ही बाहर होना हमेशा मुश्किल होता है, खासकर जब आप डैरिल की तरह शानदार फॉर्म में हों। इस गर्मी में अब तक वनडे फॉर्मेट में उन्होंने हमारा बेहतरीन प्रदर्शन किया है, इसलिए दो अहम मैचों में उनकी कमी खलेगी। अच्छी बात यह है कि चोट मामूली है, और हमें उम्मीद है कि डैरिल टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।”
वाल्टर ने रिप्लेसमेंट के रूप में आने वाले हेनरी निकोलस को लेकर बयान में कहा,
“हेनरी फोर्ड ट्रॉफी में बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं और एक अनुभवी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, इसलिए टीम में उनका स्वागत करना बेहद खुशी की बात है। अच्छे फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को पुरस्कृत करना हमेशा सुखद होता है, और हम जानते हैं कि अगर हेनरी को मौका मिला तो वह खेलने के लिए बेताब होंगे।”
बता दें कि न्यूजीलैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी वनडे सीरीज का दूसरा मैच 19 नवंबर को नेपियर में खेलना है। वहीं, तीसरा व आखिरी मुकाबला 22 नवंबर को हैमिल्टन में होगा। इसके बाद, दोनों टीमों के बीच 2 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट 10 दिसंबर से वेलिंग्टन में होगा। जबकि तीसरा व अंतिम टेस्ट 18 दिसंबर से माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा।
FAQs
CSK के लिए खेल चुका कौन सा कीवी ऑलराउंडर वेस्टइंडीज वनडे सीरीज से बाहर हो गया है?
IPL में डैरिल मिचेल ने CSK के लिए कितने सीजन खेले हैं?
यह भी पढ़ें: रिटेन-रिलीज लिस्ट आते ही सभी 10 IPL टीमों के कप्तान हुए फाइनल, CSK का कप्तान हैरान करने वाला