Posted inक्रिकेट

IPL के बीच क्रिकेट जगत में पसरा मातम, खूंखार तेज गेंदबाज का निधन, सदमे में पहुंचे रोहित-कोहली

IPL

इन दिनों पूरी दुनिया आईपीएल 2025 (IPL 2025)के रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठा रही है। आईपीएल(IPL) के 18वें संस्करण में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। लेकिन इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए क्रिकेट जगत से एक बुरी खबर निकलकर सामने आई है। इंग्लैंड के पूर्व तूफानी गेंदबाज का निधन हो गया है।

पीटर लीवर का 84 साल की उम्र में निधन

IPL के बीच क्रिकेट जगत में पसरा मातम, खूंखार तेज गेंदबाज का निधन, सदमे में पहुंचे रोहित-कोहली 1

दरअसल इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज पीटर लीवर(Peter Lever), जो 1970-71 की एशेज सीरीज जीतने वाली टीम के हिस्सा थे, का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके पूर्व लंकाशायर क्लब ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। लंकाशायर ने एक्स पर लिखा, “हमें इस खबर से बहुत दुख हुआ है कि पीटर लीवर(Peter Lever)का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है।” “पीटर को पिछले साल हमारे हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था, उन्होंने (Peter Lever)1960 से 1976 के बीच 301 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे – जिसमें उन्होंने 796 विकेट लिए थे। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।”

17 टेस्ट और 10 एक दिवसीय मैच खेले

लीवर(Peter Lever) ने 17 टेस्ट और 10 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिनमें 1971 का पहला एक दिवसीय मैच भी शामिल है। 1975 में टेस्ट इतिहास में सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी स्पेल देने के कुछ ही दिनों बाद, उन्होंने(Peter Lever) न्यूजीलैंड के बल्लेबाज इवेन चैटफील्ड को घायल कर दिया था। उस दुखद घटना के बाद लीवर ने केवल एक और टेस्ट खेला।

लीवर का शानदार रिकॉर्ड

लीवर(Peter Lever) ने पहली बार 1970 की गर्मियों में इंग्लैंड के लिएबचे हुए वर्ल्ड XI के खिलाफ ओवल में खेला और 83 रन देकर 7 विकेट लिए, जिसमें गैरी सोबर्स, मुश्ताक मोहम्मद, ग्रीम पोलक, क्लाइव लॉयड और माइक प्रॉक्टर के विकेट शामिल थे। इस मैच को टेस्ट का दर्जा प्राप्त था लेकिन इसे वापस ले लिया गया। फिर भी, इस जीत ने लीवर को 30 साल की उम्र में पर्थ में एशेज ओपनर में आधिकारिक तौर पर इंग्लैंड की ओर से पदार्पण का मौका दिया। उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को केवल एक बार घरेलू मैदान पर करारी हार का सामना करना पड़ा था और इंग्लैंड ने 1955 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल की थी।

1975 में वे ऑस्ट्रेलिया लौटे और मेलबर्न में 38 रन देकर 6 विकेट हासिल कर करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हासिल किए। पहले दिन, उन्होंने केवल दो रन देकर शीर्ष पांच बल्लेबाजों में से चार को आउट किया। पारी की जीत छह टेस्ट मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड की एकमात्र सफलता थी।

ये भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन राहुल द्रविड़ ने 12.5 करोड़ में खरीद डाला, अब हो रहा पछतावा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!