KKR player eyeing 2027 World Cup: जब से गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभाला है, तब से कोलकाता नाइट राइडर्स के मौजूदा और उसका हिस्सा रह चुके कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है। गंभीर अपनी पूर्व आईपीएल फ्रेंचाइजी के कई खिलाड़ियों को बैक कर रहे हैं और उन्हें मौके दे रहे हैं।
इसका सबसे बड़ा उदाहरण हर्षित राणा हैं। हालांकि, अब केकेआर (KKR) का हिस्सा रह चुके एक और खिलाड़ी ने टीम इंडिया में वापसी का ऐलान कर दिया है और उसने अपना लक्ष्य भी बता दिया है।
KKR का ये पूर्व खिलाड़ी 2027 वर्ल्ड कप खेलने का देख रहा सपना

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए IPL 2023 में खेल चुके जिस खिलाड़ी ने 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने की बात की है, वो कोई और नहीं, बल्कि शार्दुल ठाकुर हैं, जो भारतीय व्हाइट बॉल टीम से काफी समय से बाहर चल रहे हैं। शार्दुल को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट स्क्वाड में चुना गया था लेकिन फ्लॉप प्रदर्शन के कारण उन्हें ड्रॉप कर दिया गया।
अब शार्दुल रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं और इसी टूर्नामेंट के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए, उन्होंने 2027 वर्ल्ड कप में खेलना खुद का लक्ष्य बताया है।
गंभीर के लाडले का रोल हथियाने पर शार्दुल ठाकुर की नजर
शार्दुल ठाकुर ने 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने की बात कहते हुए, यह भी बताया कि वह नंबर 8 की भूमिका को टारगेट कर रहे हैं। यानी उन्होंने साफ तौर पर केकेआर (KKR) के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को चुनौती देने की बात कही है, जो गौतम गंभीर के लाडले भी माने जाते हैं। भारत की वनडे टीम में नंबर 8 पर हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खिलाया गया, क्योंकि वह बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।
अब यही भूमिका शार्दुल ठाकुर 2027 वर्ल्ड कप में निभाना चाहते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें बहुत ही उम्दा प्रदर्शन करना होगा, ताकि गंभीर हर्षित के बजाय शार्दुल को तवज्जो देने के बारे में सोचें। शार्दुल भी तेज गेंदबाज हैं और बल्लेबाजी की क्षमता रखते हैं।
शार्दुल ठाकुर ने 2027 वर्ल्ड कप को किया टारगेट
रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में मुंबई की कप्तानी कर रहे शार्दुल ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा,
“मेरे लिए जरूरी है कि मैं मैच खेलता रहूं और अच्छा प्रदर्शन करता रहूं। भारतीय टीम में वापसी के लिए, मुझे लगातार अच्छा, मैच जिताने वाला प्रदर्शन करना होगा, जो अंततः चयन में मददगार साबित होगा। और हां, वनडे वर्ल्ड कप भी दक्षिण अफ्रीका में है, इसलिए नंबर 8 पर एक गेंदबाजी ऑलराउंडर के लिए जगह खाली हो सकती है। मैं निश्चित रूप से उस स्थान पर नजर रख रहा हूं।”
Shardul Thakur confirms he’s eyeing No.8 spot for the 2027 World Cup. (Revsportz). pic.twitter.com/zIcIbckD2A
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 28, 2025
शार्दुल ठाकुर ने यह भी कहा कि जब भी टीम इंडिया में उनका चयन होगा, वह पूरी तरह से खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा,
“जब भी भारतीय टीम को मेरी जरूरत होगी या जब भी मेरा चयन होगा, मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हूं। मेरी तैयारी ऐसी है कि अगर कल मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए कहा जाए, तो मैं तैयार हूं।”
शार्दुल ठाकुर का ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर
टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर ने साल 2017 में अपने करियर की शुरुआत की थी। एक समय वह तीनों ही फॉर्मेट में लगातार खेल रहे थे लेकिन फिर उनका प्रदर्शन खराब हुआ और धीरे-धीरे हर प्रारूप से ड्रॉप हो गए। शार्दुल ने अभी तक अपने करियर में 13 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं। इन तीनों ही फॉर्मेट को मिलाकर शार्दुल ने गेंदबाजी में 131 विकेट लेने के साथ ही 775 रन भी बनाए हैं।
FAQs
शार्दुल ठाकुर 2027 वर्ल्ड कप के लिए किस पोजीशन को टारगेट कर रहे हैं?
शार्दुल ठाकुर ने KKR के लिए किस आईपीएल सीजन में खेला था?
यह भी पढ़ें: IPL 2026 के लिए शाहरुख़ खान ने किया KKR के नए हेड कोच का ऐलान, गंभीर के दुश्मन को सौंपी जिम्मेदारी