टीम इंडिया (Team Indian) के सर्वकालीन महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) क्रिकेट की दुनिया में किसी परिचय के मोहताज नहीं है, क्रिकेट की दुनिया का शायद ही कोई ऐसा मुकाम होगा जिसे सचिन तेंदुलकर ने हासिल न किया हो। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अपने समय से सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से से एक हैं और उनके द्वारा स्थापित किए गए मुकाम आज भी कायम हैं।
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिटायरमेंट के बाद भी आज भी बहुत से बल्लेबाज उनके रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाए हैं लेकिन खिलाड़ियों की तुलना अक्सर ही इनके साथ होती रहती है। मौजूदा समय में हर एक देश में कम से कम एक क्रिकेटर ऐसा होता है जिसे सचिन तेंदुलकर के साथ कंपेयर किया जाता है। हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzak) ने अपने देश के युवा बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को सचिन तेंदुलकर के कैलिबर का बल्लेबाज बताया है।
अब्दुल रज्जाक ने बताया बाबर आजम बनेगा अगला सचिन तेंदुलकर
इन दिनों क्रिकेट वर्ल्डकप (World Cup) खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत ही दयनीय है और इस समय पाकिस्तान का लगभग हर एक दूसरा रिटायर क्रिकेटर मीडिया हाउस में बैठकर अनर्गल बयान बाजी कर रहा है।
अब उन्हीं क्रिकेटर में नाम शामिल हो गया है पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक का, अब्दुल रज्जाक ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में अपने देश के बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से की है। अब्दुल रज्जाक ने कहा कि,
“बाबर आजम आने वाले समय में पाकिस्तान टीम का सचिन तेंदुलकर बनेगा।”
अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzak) के इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है और कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने ऐसी अनर्गल बयान बाजी की वजह से फटकार लगाई है।
‘Babar Azam is Pakistan’s Sachin Tendulkar’ – Abdul Razzaq 👀 #CWC23 #PAKvsBAN pic.twitter.com/JQsH1XZiYM
— Farid Khan (@_FaridKhan) November 1, 2023
पहले भी हो चुकी है तुलनाएं
ऐसा ये कोई पहली बार नहीं हो रहा है जब किसी भारतीय क्रिकेटर के साथ पाकिस्तानी खिलाड़ी की तुलना की गई हो, इससे पहले भी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक की तुलना सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ की जाती थी।
वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तुलना विराट कोहली के साथ भी की जाती है, सबसे पहले विराट कोहली को उमर अकमल के साथ कंपेयर किया जाता था और फिर बाद में उन्हें अहमद शहजाद के साथ कंपेयर किया गया। हाल फिलहाल में बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना विराट कोहली के साथ खूब की जाती है और ऐसी संभावनाएं हैं कि, आने वाले समय मे विराट कोहली को किसी नए खिलाड़ी के साथ कंपेयर किया जाएगा।