Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारत-पाक मैच रद्द होने से भड़के पूर्व PCB चेयरमैन नजम सेठी, गुस्से में जय शाह पर फोड़ दिया सारा ठीकरा

Former PCB chairman Najam Sethi furious over the cancellation of Ind-Pak match angrily lashed out at Jai Shah

नजम सेठी: पाकिस्तान और भारत (PAK vs IND) के बीच एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला पल्लेकेले में खेला गया लेकिन ये मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच PAK vs IND) में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 48.5 ओवर में 266 रनों पर ढेर हो गई। वहीं, पाकिस्तान दूसरी पारी में बारिश की वजह से बल्लेबाजी नहीं कर पाई। मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी (Najam Sethi) का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने बीसीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) पर इसका ठीकरा फोड़ा है।

जय शाह पर भड़के नजम सेठी!

दरअसल, शनिवार को पाकिस्तान और भारत (PAK vs IND) की टीमें एशिया कप का मुकाबला खेलने के लिए आमने-सामने हुई थीं। हालांकि, मैच रोमांचक नहीं हो पाया और बारिश की वजह से इसे रद्द करना पड़ा। अब बारिश के आगे किसका जोर चला है लेकिन इसके बाद भी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है।

वजह है, खुद को हर हाल में सही साबित करना। ऐसा ही कुछ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी (Najam Sethi) कर रहे हैं। उन्होंने मैच रद्द होने का पूरा ठीकरा बीसीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) पर फोड़ने की कोशिश की है। उन्होंने BCCI पर घनघोर इल्जाम तक लगा दिया है।

क्या बोले नजम सेठी ?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी (Najam Sethi) ने BCCI पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि वो इस टूर्नामेंट को यूएई में कराना चाहते थे लेकिन जय शाह जो एशियन क्रिकेट काउन्सिल के अध्यक्ष है, वो नहीं माने।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,

”कैसे निराशाजनक है! बारिश ने क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले को धूमिल कर दिया। लेकिन यह पूर्वानुमान था. पीसीबी अध्यक्ष के रूप में, मैंने एसीसी से यूएई में खेलने का आग्रह किया लेकिन श्रीलंका को समायोजित करने के लिए खराब बहाने बनाए गए। उन्होंने कहा, दुबई में बहुत गर्मी है। लेकिन यह उतना ही गर्म था जब पिछली बार सितंबर 2022 में एशिया कप वहां खेला गया था या जब अप्रैल 2014 और सितंबर 2020 में आईपीएल वहां खेला गया था। खेल पर राजनीति। अक्षम्य!”

बता दें कि सेठी के इसी बयानबाजी के चलते उन्हें पीसीबी के चेयरमैन पद से बर्खास्त किया गया था।

हार्दिक-ईशान ने जड़ा था अर्धशतक

गौरतलब है कि भारतीय टीम की तरफ से ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन ये दोनों अपने शतक के करीब आकर चूक गए।इस मैच में हार्दिक ने 90 गेंदों में 1 छक्का-7 चौके की मदद से 87 रन की पारी खेली तो वहीं, ईशान ने इस मैच में 81 गेंदों में 2 छक्के-9 चौके की मदद से 82 रन बनाए।

ये भी पढें: टीम इंडिया को घुटने पर ला सकता है नेपाल का ये खिलाड़ी, रेप केस में जा चुका है जेल

Mayank Kumar

मेरा नाम मयंक कुमार है और मैं एक क्रिकेट प्रेमी, कंटेंट क्रिएटर और खेलों का सच्चा...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!