T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहा टी20 विश्व कप 2024 अब अपनी समाप्ति की ओर है। दरअसल अब इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। 27 जून को अंतिम-4 के दोनों मैच आयोजित किए जाएंगे। भारत, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच फाइनल में जाने की जंग होगी।

हालांकि इस विश्व कप (T20 World Cup 2024) के  दौरान तमाम क्रिकेट फैंस के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल एक दिग्गज की अकस्मात मृत्यु हो गई है। इस खबर ने सभी क्रिकेट प्रशंसक के चेहरे पर मायूसी छा दी है। आइए विस्तार से जानते हैं, कि आखिर वो शख्सियत कौन हैं, जिन्होंने इस दुनिया को ही अलविदा कह दिया है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2024 के बीच इस दिग्गज का निधन

Frank Duckworth

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के दौरान क्रिकेट जगत की एक महान हस्ति ने दम तोड़ दिया है। दरअसल हम बात स्टैटिसटिशियन फ्रैंक डकवर्थ (Frank Duckworth) की कर रहे हैं। इंग्लैंड के इस दिग्गज ने बीते शुक्रवार 21 जून को अंतिम सांसे ली। फ्रैंक 84 साल के थे। हालांकि उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए यह जानकारी साझा की है।

यहां देखें ट्वीट:

बनाया क्रिकेट का सबसे अनोखा नियम

फ्रैंक डकवर्थ (Frank Duckworth) ने टोनी लुइस के साथ मिलकर क्रिकेट के सबसे अद्भुत नियम डकवर्थ लुइस नियम का इजात किया था। इसे सबसे पहले साल 1997 में इंटरनेशनल क्रिकेट में इस्तेमाल किया गया था।

Advertisment
Advertisment

वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी (ICC) ने 2001 में इसे मान्य करार देते हुए स्वीकार कर लिया था। 2014 में डकवर्थ और लुइस (Tony Lewis) के रिटायरमेंट के बाद इस नियम को डकवर्थ लुइस नियम का नाम दे दिया गया था। बाद में ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्टर्न ने इसमें जरूरी बदलाव किए थे।

आईसीसी के साथ लंबे समय तक किया काम

इंग्लैंड के पूर्व स्टैटिसटिशियन फ्रैंक डकवर्थ (Frank Duckworth) द्वारा बनाए गए नियम ने क्रिकेट को बेहद आसान बना दिया। दरअसल इसकी मदद से वर्षा से बाधित मैचों का परिणाम निकाला जाता है। फ्रैंक ने साल 2014 तक आईसीसी (ICC) के साथ काम किया था। वर्तमान में ICC के जेनरल मैनेजर वसीम खान ने उनके निधन पर कहा, “क्रिकेट जगत में फ्रैंक का योगदान काफी अधिक है और उनका निधन एक बड़ा नुकसान है, जिसकी भारपाई नहीं हो सकती। उनके परिवार और दोस्तों को हमारी ओर से संवेदनाएं।”

 

यह भी पढ़ें: गंभीर के कोच बनते ही खत्म हुआ रोहित शर्मा के साले का करियर, जिम्बाब्वे सीरीज में नहीं मिला मौका, अब किया संन्यास का फैसला