Virat Kohli : आज (12 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स (RCB VS DC) ने बीच सीजन का 62वां मुक़ाबला खेला जा रहा है. इस मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया. पहले गेंदबाज़ी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पावरप्ले में 2 विकेट हासिल कर लिए थे.
इस दौरान इशांत शर्मा ने अपने बेस्ट फ्रेंड विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट करके आईपीएल क्रिकेट में अपना पहला विकेट हासिल किए है. जिसके बाद विराट कोहली इशांत शर्मा (Ishant Sharma) पर भड़कते हुए नज़र आए लेकिन उसके बाद लाइव कैमरे में विराट कोहली को इशांत शर्मा धक्के मारते हुए नज़र आए.
विराट कोहली को इशांत शर्मा ने पहली बार आईपीएल क्रिकेट में भेजा पवैलियन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स (RCB VS DC) के बीच जारी मुक़ाबले में इशांत शर्मा ने आईपीएल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार विराट कोहली को आउट किया. जिसके बाद इशांत शर्मा (Ishant Sharma) विराट कोहली के विकेट लेकर काफी जोश में दिखाई दिए और उसके बाद जब विराट कोहली (Virat Kohli) पवैलियन की तरफ़ लौट रहे थे तो उस समय इशांत शर्मा उन्हें बीच मैदान पर धक्का मारते हुए नज़र आए. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो क्लिप काफी तेजी से ट्रेंड हो रही है.
Ishant Sharma dismissed Virat, Ishant teased Virat. #RCBvDC #RCBvsDC #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/3nXGUGpB1C
— CR17 (@VK_CR1807) May 12, 2024
विराट कोहली ने खेली 27 रनों की पारी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ओपनर बल्लेबाज़ का रोल निभाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम के लिए मुक़ाबले में 13 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ो के सामने 200 से अधिक से स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की लेकिन अंत में इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की गेंद पर विराट कोहली क्लीन बोल्ड हो गए और इस तरह से किंग कोहली की पारी समाप्त हुई.
इशांत शर्मा के सामने बेहतरीन है विराट कोहली के आंकड़े
विराट कोहली और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) दोनों ही भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2008 से खेलते हुए नज़र आ रहे है. इशांत शर्मा ने इस दौरान कई साड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया लेकिन दूसरी तरफ़ विराट कोहली शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे है.
इशांत शर्मा के सामने विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक 76 गेंदों पर 112 रन बनाए है. इस दौरान विराट कोहली ने इशांत शर्मा की गेंदों पर 12 चौके और 5 छक्के भी लगाए है. यह पहला मौका था जब इशांत शर्मा ने आईपीएल (IPL) क्रिकेट में विराट कोहली को आउट किया है.
यह भी पढ़े : ‘ये आखिरी गेम…’, जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया, धोनी ने अपना आखिरी मैच चेपॉक में खेला या नहीं