Posted inक्रिकेट (Cricket)

गंभीर से लेकर अगरकर तक इस फ्लॉप खिलाड़ी ने कर रखी है सबसे सेटिंग, फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद जय शाह ने बनाया टीम का कप्तान

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: हाल ही में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर गई हुई थी। इन दोनों टीमों ने तीन टी20 के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज में हिस्सा लिया। टी20 श्रृंखला में टीम इंडिया ने पूरे दबदबे के साथ 3-0 से श्रृंखला अपने नाम कर लिया। हालांकि एकदिवसीय सीरीज में मेन इन ब्लू का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ये टीम 2-0 से सीरीज हार गई थी।

इस सीरीज के दौरान एक खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। हालांकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में उन्हें टीम की कमान भी सौंपी थी। इतना ही नहीं, वनडे और टी20 फॉर्मैट का उन्हें उपकप्तान भी नियुक्त किया है। दरअसल हम बात शुभमन गिल की कर रहे हैं। टीम से बाहर करने के बजाय उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं।

शुभमन गिल के सिर पर है Gautam Gambhir का हाथ

Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) का हालिया प्रदर्शन उन्हें आलोचकों के निशाने पर ला खड़ा कर दिया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज हो या श्रीलंका के खिलाफ टी20 व वनडे सीरीज, सबमें दाएं हाथ का बल्लेबाज उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। श्रीलंका दौरे पर जबकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें वाइस कैप्टन नियुक्त किया, वह अपनी अहमियत साबित नहीं कर सके। ऐसे में अब सवाल ये उठने लगे हैं कि गिल को भविष्य के कप्तान के रूप में देखना क्या बोर्ड का सही फैसला है।

कुछ ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन

शुभमन गिल (Shubman Gill) के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने 31, 2, 66, 58, 13 के स्कोर बनाए। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 24 वर्षीय खिलाड़ी ने पहले मैच में 34 तो वहीं दूसरे मैच में 39 रनों का योगदान दिया था। हालांकि वह इन छोटी-छोटी पारियों को फिफ्टी में नहीं बदल सके थे। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी उनका फ्लॉप शो जारी रहा। पहले वनडे में गिल 16 दूसरे वनडे में 35 व तीसरे वनडे में केवल 6 रन बनाकर चलते बने थे।

 

यह भी पढ़ें: अक्टूबर में वेस्टइंडीज से होने वाले 2 टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! 20 से 25 साल की उम्र वाले 5 प्लेयर्स को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!