टीम मैनेजमेंट की पॉलिटिक्स से परेशान होकर इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का फैसला! वर्ल्ड कप की प्लेइंग XI में नहीं मिल रहा था मौका 1

भारतीय खिलाड़ी: वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ 22 जून को मुकाबला खेलना है। सुपर 8 में टीम इंडिया का यह दूसरा मैच है। इसके बाद टीम को 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला खेलना है। बता दें कि, अबतक टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में अपनी प्लेइंग 11 में महज एक बदलाव किया है।

जिसके चलते टीम इंडिया का एक खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है। बता दें कि, भारतीय खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल रही है। टीम मैनजमेंट में हो रहे भेदभाव के चलते यह फैसला लेने का रहा है दिग्गज खिलाड़ी।

Advertisment
Advertisment

यह खिलाड़ी कर सकता है संन्यास का फैसला

टीम मैनेजमेंट की पॉलिटिक्स से परेशान होकर इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का फैसला! वर्ल्ड कप की प्लेइंग XI में नहीं मिल रहा था मौका 2

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अबतक टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दिग्गज स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मौका नहीं मिला है। जिसके चलते अब चहल तंग आकर संन्यास का फैसला कर सकते हैं। युजवेंद्र चहल टी20 फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं।

लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम में मौका नहीं मिल रहा है। चहल के साथ लगातार टीम मैनजमेंट भेदभाव कर रही है। जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि, युजवेंद्र चहल टी20 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि, चहल को अब वनडे फॉर्मेट में भी मौका नहीं मिल रहा है।

पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं मिला था मौका

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के 15 सदस्यीय टीम में स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल को मौका मिला था। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनजमेंट ने चहल के ऊपर भरोशा नहीं जताया और उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।

Advertisment
Advertisment

चहल पिछली बार टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में 13 अगस्त 2023 को खेले थे। जबकि उन्होंने आखिरी वनडे मुकाबला 24 जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। चहल को वर्ल्ड कप 2023 में भी मौका नहीं मिला था।

युजवेंद्र चहल का करियर

बात करें अगर, युजवेंद्र चहल के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अबतक टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में ही खेले हैं। क्योंकि, चहल को अबतक टेस्ट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। चहल ने 72 वनडे मैचों में 27 की औसत से 121 विकेट झटके हैं।

जबकि उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 42 6 विकेट है। बता दें कि, युजवेंद्र चहल ने टी20I में 80 मैचों में 8 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 96 विकेट झटके हैं। वहीं, उनके नाम आईपीएल में 160 मैचों में 205 विकेट हैं।

Also Read: BCCI ने वर्ल्ड कप विजेता युवराज सिंह को चयनकर्ता बनाने से किया मना, ये गुमनाम दिग्गज बना टीम इंडिया का नया सिलेक्टर