Guatam Gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम (ICT) आज श्रीलंका दौरे (SL Tour) का अपना पहला मुकाबला खेलेगी। इस मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम इंडिया के नियमित टी20 कप्तान के रूप में मैदान में उतरेंगे। इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)  का भी बतौर हेड कोच (Head Coach) पहला मुकाबला होगा। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 27 जुलाई को शाम सात बजे से खेला जाएगा।

Rinku Singh को बेंच पर बैठा सकते हैं Gautam Gambhir

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स सभी खिलाड़ियों को श्रीलंका और भारत के बीच होने वाले पहले टी20 में बेंच पर बिठा सकते हैं। इस टीम में रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए खेलते हैं।

Advertisment
Advertisment

ऐसे में उनकी जगह किसी और खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे की वजह से रिंकू सिंह को मौका मिलना मुश्किल है क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

कल शाम सात बजे से खेला जाएगा मैच

श्रीलंका और भारत के खिलाफ टीम इंडिया के खिलाफ का पहला मैच कल यानी 27 जुलाई को शाम सात बजे से खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच पाल्लेकेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 28 जुलाई को सीरीज का दूसरा मैच और 30 जुलाई को सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा।

इसके बाद टीम इंडिया 2 अगस्त से वनडे सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे। वनडे सीरीज में विराट कोहली भी हिस्सा लेंगे और केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर की भी टीम में वापसी हुई है।

पहले मैच में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing XI

भारतीय क्रिकेट टीम पहले मुकाबले में तीन ऑलराउंडर्स को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है। इसमें तेज गेंजबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को मौका मिल सकता है और स्पिन ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल को टीम में जगह दी जा सकती है।

Advertisment
Advertisment

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को फैंस मानते पनौती, लेकिन अगर IPL 2025 के ऑक्शन में उतरा, तो लगेगी 50 करोड़ तक की बोली