Gambhir coach Pant captain Team India announced for the Test series against Bangladesh

Team India: भारतीय टीम इस समय आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) खेलने अमेरिका गई हुई है। इसके बाद वह जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) अपनी पहली टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के विरुद्ध खेलने उतरेगी। यह उनकी घरेलू श्रृंखला होगी। इसके लिए भारत के स्क्वॉड का बड़ा खुलासा हो गया है। युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथो में टीम की कमान सौंपी गई है। आइए विस्तार से जानते हैं किन खिलाड़ियों को इसमें मौका दिया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत होंगे Team India के नए कप्तान

Team India
Team India

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने देश के लिए क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है। उनके करियर पर नजर डालें तो 26 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने 33 टेस्ट खेले हैं। इनमें उनके नाम 43.67 की औसत से 2271 रन दर्ज हैं।

पंत ने इस दौरान 11 अर्धशतकीय व 5 शतकीय पारियां खेली हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वह लंबे अरसे के बाद सफेद जर्सी पहने दिखने वाले हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ ही 22 दिसंबर, 2022 को खेला था। आगामी सीरीज में वह टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते हुए दिखेंगे।

गौतम गंभीर हो सकते हैं टीम के मुख्य कोच

पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) के नए हेड कोच को लेकर काफी संशय बना हुआ है। दरअसल वर्तमान में इस पद पर काबिज राहुल द्रविड़ का आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कार्यकाल समाप्त हो रहा है। जुलाई से यह कोई और इस जिम्मेदारी को निभाने वाला है।

बीसीसीआई ने नए मुख्य कोच के लिए आवेदन भी मांगे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें भी आ रहीं है कि पूर्व भारतीय ओपनर और केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नए हेड कोच बनेंगे। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह भारत का मार्गदर्शन करते हुए दिख सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

ऐसा होगा टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड

भारत और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के कार्यक्रमों का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। बीसीसीआई जल्द ही यह बड़ा ऐलान करने वाली है। टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वॉड की अगर बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ जिन युवा खिलाड़ियों को मौका मिला था, उन्हें दुबारा इस सीरीज में 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें: ‘ये लोग नहीं जीतेंगे’, सचिन तेंदुलकर के दोस्त ने खोली भारत के तैयारियों की पोल, वर्ल्ड कप फ़ाइनल हारने की कर दी भविष्यवाणी