Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच (Head Coach) के रूप में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया था। हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर इस समय श्रीलंका दौरे पर गए हैं, जो टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में उनका पहला दौरा है। इस दौरे
पर गंभीर Gautam Gambhir कई युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं।
KKR के खिलाड़ियों को मौका नहीं दे रहे Gautam Gambhir
Gautam Gambhir
गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में कार्यभार संभालने से पहले इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मेंटोर की भूमिका निभा रहे थे। अपनी मेंटोरशिप में कोलकाता नाइट राइडर्स को टीम को आईपीएल 17वें सीजन में खिताब दिलाया था। ऐसे में टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि टीम इंडिया का हेड कोच बनने से पहले गंभीर को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि गंभीर केकेआर के लिए कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका देंगे। लेकिन केकेआर के खिलाड़ियों को मौका नहीं दे रहे हैं।
Gautam Gambhir ने सिर्फ एक खिलाड़ी को दिया मौका
भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेले गए टी20 सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने आईपीएल चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सिर्फ एक खिलाड़ी रिंकू सिंह को मौका दिया है। जबकि केकेआर के कई सारे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में थे टीम को तीसरा आईपीएल खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस लिस्ट में केकेआर के स्टार ऑलाराउंडर वेंकटेश अय्यर, वैभव अरोड़ा, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें टी20 टीम में मौका नहीं दिया गया है।
वनडे सीरीज में Rinku Singh का काटा पत्ता
हेड कोच गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों के लिए चुनी गई टीम इंडिया के स्क्वाड से केकेआर के फिनिशर रिंकू सिंह को बाहर कर दिया है। हालांकि, वनडे टीम में गंभीर ने केकेआर के दो खिलाड़ियों को मौका दिया है। इस लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा शामिल हैं। हालांकि, अब देखने वाली बात यह है कि तीन मैचों की सीरीज में गंभीर हर्षित राणा को टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं या नहीं।