Virat Kohli

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने टीम इंडिया के नये हेड कोच (Head Coach) के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नाम का ऐलान कर दिया है। गौतम गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए मेंटोर की भूमिका में रहते हुए आईपीएल 2024 का टाइटल जीताया। इससे पहले गंभीर (Gautam Gambhir) आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए मेंटोर की भूमिका निभा चुके हैं।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हेड कोच के पद की जिम्मेदारी संभालते ही टीम इंडिया के लिए वनडे इंटरनेशनल में भी विराट कोहली (Virat Kohli) का रिप्लेसमेंट खोज लिया है। अगले साल पाकिस्तान में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) में खेलते हुए यह खिलाड़ी दिखाई दे सकता है।

Advertisment
Advertisment

Gautam Gambhir ने खोजा Virat Kohli रिप्लेसमेंट

Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया के हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया में उन्हें मौका दे सकते हैं। ऋतुराज गायकवाड़ इस समय जिम्बॉब्वे दौरे पर पांच मैचों की टी20आई सीरीज का हिस्सा हैं और शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं। वहीं, इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 17वें सीजन में एक शतकीय पारी की मदद से 14 पारियों में 583 रन बनाए थे। इससे पहले गायवाड़ ने टीम इंडिया के लिए अपनी कप्तानी में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था।

ICC Champions Trophy में मिल सकता है मौका

ऋतुराज गायकवाड़ अगर अपना शानदार प्रदर्शन इसी तरह जारी रखते हैं और हर मौके का फायदा उठाते हुए टीम इंडिया के मैच जिताऊ प्रदर्शन करते रहेंगे तो उन्हें पाकिस्तान में अगले साल खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। इस दौरान विराट कोहली अगर किसी वजह से टीम का हिस्सा नहीं होते हैं, तो हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा उन्हें टीम इंडिया में नंबर तीन पर मौका दे सकते हैं।

जल्द पदभार संभालेंगे गंभीर

हेड कोच बनाए जाने के बाद गौतम गंभीर जल्द ही टीम इंडिया का पदभार संभाल सकते हैं। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार गौतम गंभीर हेड कोच बनने के साथ ही टीम इंडिया के बल्लेबाजी  कोच के रूप में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर को चाहते हैं और कहा जा रहा है कि गंभीर गेंदबाजी कोच के रूप में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज विनय कुमार को चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत को मिले नए कप्तान और उपकप्तान, श्रीलंका-बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेंगे ये 16 भारतीय खिलाड़ी

Advertisment
Advertisment