Posted inक्रिकेट (Cricket)

गुवाहाटी टेस्ट को लेकर गंभीर का बड़ा फैसला, बदला टीम इंडिया का कप्तान, शुभमन गिल का कटा पत्ता

गुवाहाटी टेस्ट को लेकर गंभीर का बड़ा फैसला, बदला Team India का कप्तान, शुभमन गिल का कटा पत्ता

Team India Captain For Guwahati Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के बाद, सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होना है।

कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) की कमान शुभमन गिल संभाल रहे हैं लेकिन गुवाहाटी में बदलाव देखने को मिल सकता है और हेड कोच गौतम गंभीर खास वजह से ऋषभ पंत को कप्तान बना सकते हैं। चलिए आपको पूरा माजरा बताते हैं।

गुवाहाटी टेस्ट से शुभमन गिल पर बाहर होने का मंडराया खतरा

गुवाहाटी टेस्ट को लेकर गंभीर का बड़ा फैसला, बदला Team India का कप्तान, शुभमन गिल का कटा पत्ता

दरअसल, कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन ड्रिंक्स ब्रेक बाद तुरंत भारत (Team India) ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया और वाशिंगटन सुंदर 29 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद, नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल उतरे। गिल ने पहली दो गेंद डॉट खेलने के बाद, तीसरी गेंद पर चौका लगाया लेकिन इसके बाद अपनी गर्दन पकड़े नजर आए।

शुभमन गिल को समस्या में देख फिजियो मैदान में आए और फिर भारतीय कप्तान उनके साथ रिटायर्ड हर्ट होकर ड्रेसिंग रूम की तरफ चल दिए। गिल की गर्दन की समस्या काफी गंभीर लग रही थी, क्योंकि वह उसे एकदम मूव नहीं कर रहे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो फिर गुवाहाटी में होने वाले टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल हो सकता है। ऐसी स्थिति में गौतम गंभीर को ऋषभ पंत को कप्तान बनाना पड़ सकता है।

ऋषभ पंत को गुवाहाटी में मिल सकती है Team India की कमान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए शुभमन गिल के बाहर होने की स्थिति में ऋषभ पंत को कमान मिल सकती है, क्योंकि वो टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान हैं। कप्तान के बाहर होने पर उपकप्तान को ही जिम्मेदारी संभालनी पड़ती है। इसी वजह से ऋषभ को टेस्ट में कप्तानी करने का मौका मिल सकता है।

ऋषभ पंत को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए की कमान भी सौंपी गई थी। दो चार दिवसीय मैचों में एक में इंडिया ए को जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा था।

भारत को खोजना होगा शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट

गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) को भले ही कप्तानी के लिए शुभमन गिल के बाहर होने पर ऋषभ पंत के रूप में विकल्प जाए, लेकिन बतौर बल्लेबाज गिल का विकल्प खोजना मुश्किल हो सकता है। गिल ने टेस्ट में जब से टीम इंडिया की कमान संभाली है, तब से वो जबरदस्त फॉर्म में हैं और 1000 रन के करीब बना चुके हैं। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गईं टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला खूब चला था।

ऐसे में अब देखना होगा कि अगर शुभमन गिल गुवाहाटी टेस्ट से बाहर होते हैं तो फिर उनकी जगह चयन समिति किस बल्लेबाज को शामिल करती है। रणजी ट्रॉफी में कई स्टार बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं, उनमें से भी किसी की किस्मत चमक सकती है।

FAQs

गुवाहाटी टेस्ट से शुभमन गिल क्यों बाहर हो सकते हैं?
गुवाहाटी टेस्ट से शुभमन गिल गर्दन में इंजरी के कारण बाहर हो सकते हैं।
दूसरे टेस्ट से शुभमन गिल के बाहर होने पर टीम इंडिया की कप्तानी किसे मिल सकती है?
दूसरे टेस्ट से शुभमन गिल के बाहर होने पर टीम इंडिया की कप्तानी ऋषभ पंत को मिल सकती है, क्योंकि वो टीम के उपकप्तान हैं।

यह भी पढ़ें: अय्यर बाहर, गिल को आराम, बुमराह-हार्दिक की वापसी, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!