Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया के हेड कोच (Head Coach) के रूप गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पदभार संभालते ही श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के लिए खतरनाक खिलाड़ियों से लैस टीम चुनी है। इस टीम में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) विजेता कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी वनडे सीरीज से वापसी करेंगे। वहीं, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कप्तान की भूमिका सौंपी गई है। इसके साथ ही टीम इंडिया में 5 ऑलराउंडर्स को मौका दिया गया है।

Rohit Sharma करेंगे वापसी

गंभीर ने श्रीलंका ODI सीरीज के लिए तैयार की खतरनाक 15 सदस्यीय टीम! रोहित कप्तान, तो अय्यर उपकप्तान, इन 5 ऑलराउंडर्स को मौका 1
Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 विश्व कप जीतने के बाद छुट्टियों पर चले गए थे। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। विराट कोहली भी वनडे क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों के टी20आई सीरीज खेलेगी और इसके साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। टीम इंडिया टी20 सीरीज 27 जुलाई को शुरू होगा और तीसरा टी20आई 30 जुलाई को और वनडे सीरीज 2 अगस्त से खेलेगी, श्रीलंका दौरे का समापन 7 अगस्त को होगा।

Shreyas Iyer की टीम में वापसी

इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी वनडे सीरीज  के जरिये टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। इसके पहले श्रेयस अय्यर ने अपना आखिरी मैच विश्व कप फाइनल 2023 में खेला था। बाद में बीसीसीआई ने अनुशासनहीनता के चलते उन्हें सेंट्रल कांट्रैक्ट से बाहर कर दिया था।

हालांकि, उन्होंने बाद में रणजी क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में वापसी की राह बनाई। इंडियन प्रीमियर लीग में श्रेयस अय्यर ने केकेआर की कप्तानी करते हुए आईपीएल ट्रॉफी जीती और केकेआर के मेंटोर गंभीर के कोच बनने के बाद उनकी टीम में वापसी होने के साथ टीम इंडिया का उपकप्तान भी बनाया जा सकता है।

टीम इंडिया में पांच ऑलराउंडर्स को मौका

भारतीय क्रिकेट टीम में श्रीलंका दौरे पर पांच ऑलराउंडर्स को मौका दिया जा सकता है। इस टीम में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया के वनडे टीम में मौका दिया जा सकता है। चूंकि, गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मेंटोर की भूमिका निभा चुके हैं और इस दौरान उन्होंने वेंकेटेश अय्यर को करीब से खेलते हुए देखा है। ऐसे में उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल सकती है

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वेंकटेश अय्यर, मयंक यादव, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: जहीर-नेहरा नहीं पाकिस्तान का सबसे बड़ा दुश्मन बना टीम इंडिया का नया बॉलिंग कोच, BCCI ने अचानक दी फैंस को खुशखबरी