IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम एक बार फिर चैंपियंस बनकर उभरी है। यह आईपीएल में केकेआर की तीसरी ट्रॉफी है। हालांकि, अगले साल होने वाला मेगा ऑक्शन (Mega Auction) केकेआर के लिए चिंता विषय है क्योंकि मेगा ऑक्शन में वें अपने कई स्टार खिलाड़ियों को खो देंगे।
मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर (KKR) की टीम अपने तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएगी, जिसमें सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी शामिल होगा। ऐसे में उनका एक स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी नीलामी में जाएगा, जिसकी लिए पचास करोड़ की लग सकती है।
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर लग सकती है पचास करोड़ की बोली

इंडियन प्रीमियर लीग में अगले साल मेगा ऑक्शन होगा, ऐसे में केकेआर अपने तीन खिलाड़ियों रिटेन कर पाएगी। जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह और विदेशी खिलाड़ी के रूप में सुनील नरेन शामिल होंगे। ऐसे में केकेआर की टीम से आंद्रे रसेल रिलीज कर दिए जाएंगे।
ऐसे में केकेआर की टीम अपने इस स्टार ऑलराउंडर और फिनिशर के लिए नीलामी में जमकर बोली लगाएगी और दूसरी टीमें उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी। ऐसे में रसेल पर पचास करोड़ की बोली लग सकती है।
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में इन स्टार खिलाड़ियों पर जमकर लगेगी बोली
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अगले साल मेगा ऑक्शन में नीलामी का हिस्सा हो सकते हैं। इसके साथ ही टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह भी मेगा ऑक्शन में हिस्सा ले सकते हैं।
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन नीलामी का हिस्सा बन सकते हैं। केकेआर के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और ओपनर फिल साल्ट नीलामी का हिस्सा बन सकते हैं। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के ट्रेंट बोल्ट भी नीलामी में नजर आ सकते हैं।
ये अनकैप्ड प्लेयर किए जाएंगे रिटेन
इस सीजन में कई सारे अनकैप्ड प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में उनकी आईपीएल टीम उन्हें रिटेन कर सकती है। इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा, प्रीति जिंटा के मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स के शशांक सिंह, दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर अभिषेक पोरेल जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में इनकी फ्रेंचाइजी इन्हें रिटेन कर सकती है।
यह भी पढ़ें: SRH के फाइनल हार के बाद टूटा इस भारतीय खिलाड़ी का दिल, अचानक किया संन्यास का ऐलान! अब कभी नहीं खेलेगा IPL