Virat Kohli

Virat Kohli: श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। रोहित शर्मा को छोड़कर अन्य कोई भी बैटर श्रीलंकाई स्पिनरों के सामने रन बनाने में सहज नहीं दिखे। विराट कोहली (Virat Kohli) जिनसे सबको काफी उम्मीदें थी कि वह अच्छा खेलेंगे, तीनों मैच में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए।

अब इसका खामियाजा उन्हें भविष्य में भुगतना पड़ सकता है। हेड कोच गौतम गंभीर 35 वर्षीय खिलाड़ी को वनडे टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। इसका मतलब है कि दाएं हाथ का यह बैटर पाकिस्तान में अगले साल होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने से वंचित रह सकता है। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं आखिर हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

Virat Kohli नहीं खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी 2025!

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट जगत का बड़ा नाम बन चुके हैं। उनकी टीम इंडिया में अहमियत किसी से छुपी नहीं है। बीते एक दशक से भी ज्यादा समय से वह निरंतर अपनी टीम के लिए योगदान दे रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ महीनों से उनके फॉर्म में गिरावट आई है। इसके पीछे वजह ये है कि वह अधिक क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। कम अभ्यास का असर उनकी बल्लेबाज पर साफ नजर आ रहा है।

श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के दौरान इसी का नजारा देखने को मिला। श्रीलंकाई स्पिनरों ने तीनों मैचों में उन्हें पगबाधा आउट कर दिया। इससे पहले कोहली शायद ही कभी गेंद की लाइन मिस करते हुए लगातार एक से ज्यादा बार आउट हुए हों। इस परफॉर्मेंस के ऊपर विराट कोहली (Virat Kohli) का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में चयन होना संभव नहीं लग रहा है।

श्रीलंका के खिलाफ ऐसा रहा उनका प्रदर्शन

2 अगस्त से टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरी थी। कोलंबो में इसका आयोजन किया गया था। पहले मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दूसरे वनडे में दाएं हाथ के बैटर 14 रन ही अपने खाते में जोड़ सके थे। तीसरे वनडे में इस खिलाड़ी का खराब फॉर्म जारी रहा और 20 रन बनाकर कोहली एक बार फिर चलते बने थे।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: श्रीलंका ODI सीरीज हारते ही फैंस को मिली एक बुरी खबर, अचानक सीनियर भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान