IPL 2025 में कई ऐसे युवा खिलाड़ी खेल रहे हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से न केवल फैंस बल्कि सेलेकटर्स को भी काफी इंप्रेस किया है। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर एक खिलाड़ी से इतना इंप्रेस हुए हैं कि उन्हें रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसी संभावा है कि ये युवा खिलाड़ी एशिया कप 2025(Asia Cup 2025) में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेगा। तो चलिए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी।
कौन है ये खिलाड़ी?
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम प्रियांश आर्य है। प्रियांश आर्य का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 42 गेंदों में 103 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हरा दिया। प्रियांश आर्य आईपीएल के डेब्यू सीजन में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने आईपीएल 2025 में सबसे तेज शतक लगाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने 4 मैचों में 39.50 की औसत और 210.66 के स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए हैं। उन्होंने 11 छक्के लगाए हैं, जो उन्हें आईपीएल 2025 के शीर्ष ‘पावर हिटर’ में शामिल करते हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 में सबसे तेज शतक लगाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। प्रियांश आर्य के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि वह जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बना सकते हैं।
प्रियांश आर्य की आईपीएल 2025 में चमकी किस्मत
प्रियांश आर्य की आईपीएल 2025 में किस्मत चमक गई है। उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनके कोच सरनदीप सिंह ने भविष्यवाणी की है कि वह आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप जीत सकते हैं। पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने प्रियांश आर्य के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है। आईपीएल 2025 में प्रियांश आर्य के प्रदर्शन ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया है। उनकी प्रतिभा और मेहनत ने उन्हें क्रिकेट की दुनिया में एक खास पहचान दिलाई है।
कब से शुरू होगा Asia Cup 2025
Asia Cup 2025 का आयोजन सितंबर 2025 में होगा। यह टूर्नामेंट टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। 2025 में एशिया कप की मेजबानी भारत करेगा, लेकिन इस टूर्नामेंट के मैच भारत से बाहर किसी दूसरे देश में आयोजित किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: प्रियांश आर्य के शतक ने खत्म कर दिया इन 4 युवा ओपनर्स का करियर, अब इन्हें टीम इंडिया में कभी नहीं मिलेगी जगह