Gambhir's disciple created chaos in Ranji, scored half-century in 13 balls, now will get entry in Afghanistan series

Afghanistan : भारत के घरेलू क्रिकेट में आज (05 जनवरी) से रेड बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी की शुरुआत हुई है. जिसमें भारत के लिए स्टार खिलाड़ी अपनी-अपनी घरेलू टीम से खेलते हुए नज़र आ रहे है. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में आज कोलकाता नाईट राइडर्स के हाल ही में नियुक्त हुए मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के चेले ने मात्र 13 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को पहले दिन मजबूत पोजीशन में ला खड़ा कर दिया है.

गौतम गंभीर के चेले द्वारा खेले गए इस नॉक को देखकर कई क्रिकेट समर्थक उन्हें अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल करने की मांग करते हुए नज़र आ रहे है वहीं बीते कुछ घंटे पहले सिलेक्शन कमेटी में मौजूद गुप्त सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) गौतम गंभीर के इस चेले को टीम इंडिया में एंट्री करने का मौका देने वाले है.

Advertisment
Advertisment

वेंकटेश अय्यर ने रणजी में खेली जुझारू पारी

आज रणजी ट्रॉफी में देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट ग्राउंड में मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के बीच में मुक़ाबला खेला जा रहा है. इस मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी कर रही मध्य प्रदेश की टीम की तरफ से वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने अपनी टीम के लिए 110 गेंदों पर 86 रनों की जुझारू पारी खेली है. इस पारी में वेंकटेश अय्यर ने बाउंड्री की मदद से 13 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा किया है. वेंकटेश अय्यर की इसी शॉट मेकिंग एबिलिटी को देखकर चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) उन्हें 11 जनवरी से शुरू होने वाले अफ़ग़ानिस्तान टी20 सीरीज के लिए टीम स्क्वाड में मौका देने का सोच सकते है.

Afghanistan

वेंकटेश अय्यर को मिल सकता है टीम इंडिया के कमबैक करने का मौका

Venkatesh Iyer

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गैर मौजूदगी में अजीत अगरकर मध्यप्रदेश से घरेलू क्रिकेट और कोलकाता नाईट राइडर्स से आईपीएल में खेलने वाले स्टार भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को लगभग 2 साल बाद टीम इंडिया के लिए कमबैक करने का मौका दे सकते है.

Advertisment
Advertisment

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़ों की बात करें तो अय्यर ने अब तक टीम इंडिया के लिए 9 टी20 और 2 वनडे मुक़ाबले खेले है लेकिन टीम इंडिया के लिए मिले मौकों पर वेंकटेश अय्यर ने बेहद ही ख़राब प्रदर्शन किया है. जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था लेकिन हाल ही में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में अपनी टीम के लिए खेले नॉक के बाद उन्हें अफ़ग़ानिस्तान टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें – केपटाउन टेस्ट से पहले केएल राहुल के लिए आई बुरी खबर, गौतम गंभीर के बाद इस दिग्गज ने भी LSG को कहा अलविदा